ऑटो: मंदी के बावजूद Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में बढ़ोतरी

Increase in sales of Maruti Suzuki and Mahindra
ऑटो: मंदी के बावजूद Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में बढ़ोतरी
ऑटो: मंदी के बावजूद Maruti Suzuki और Mahindra की बिक्री में बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • बिक्री के मामले में दिसंबर माह में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
  • महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा की बिक्री में भी दिसंबर में बढ़ोतरी हुई
  • मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कार बिक्री बढ़ोतरी दर्ज की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2019 में ऑटो सेक्टर में मंदी देखने को मिली और साल का अंतिम माह दिसंबर भी कुछ खास नहीं रहा। हालांकि भारतीय बाजार में दो कंपनियों के लिए यह माह लाभ देने वाला रहा। ये दोनों कंपनियां हैं Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) और Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा), जिनकी बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं, इनकी बिक्री से जुड़ी पूरी जानकारी...

Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने घरेलू बाजार में कार बिक्री के मामले में दिसंबर माह में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 1,24,375 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 1,21,479 यूनिट्स की तुलना में 2.4 फीसद अधिक है।

बढ़ोतरी की वजह New Wagon R (नई वैगनआर), Swift (स्विफ्ट),  Celerio (सेलेरियो) और Dzire (डिजायर) सहित कॉम्पैक्ट श्रेणी की कारें हैं। जिनकी बिक्री करीब 28 प्रतिशत बढ़कर 65,673 इकाइयों पर पहुंच गई।

वहीं मिड साइज सिडेन कार Ciaz (सिआज) की बिक्री 62.3 प्रतिशत बढ़कर 1,786 इकाइयों पर पहुंच गई। Gipsy (जिप्सी) और Ertiga (एर्टिगा) समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 17.7 प्रतिशत बढ़कर 23,808 इकाई हो गई।   

Mahindra Mahindra
घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra Mahindra ने बीते साल दिसंबर, 2019 में 15,691 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि दिसंबर, 2018 में बिकी 15,091 यूनिट्स के मुकाबले 4 फीसद गिरावट है।

दिसंबर 2019 में कंपनी की घरेलू बाजार में वाहन बिक्री बढ़कर 37,081 इकाइयों पर पहुंच गई। जबकि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 36,690 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 15,691 इकाइयों जबकि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 15,225 इकाइयों पर पहुंच गई। 

Created On :   3 Jan 2020 3:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story