Bike: Bajaj Dominar 250 की कीमत में फिर हुआ इजाफा, जानें नई कीमत

Bajaj Dominar 250 price hiked again, learn new price
Bike: Bajaj Dominar 250 की कीमत में फिर हुआ इजाफा, जानें नई कीमत
Bike: Bajaj Dominar 250 की कीमत में फिर हुआ इजाफा, जानें नई कीमत
हाईलाइट
  • 1
  • 625 रुपए बढ़ा दी गई है कीमत
  • 1.60 लाख रुपए में हुई थी लॉन्च
  • कीमत अब 1
  • 65
  • 715 रुपए हुई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता भारतीय कंपनी Bajaj (बजाज) की Dominar (डोमिनार) बाइक काफी पॉपुलर है। कंपनी ने Dominar 250 (डोमिनार 250) मॉडल को मार्च माह में लॉन्च किया था। जिसकी कीमत शुरूआती कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गई थी। वहीं अब कंपनी ने इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस बाइक के दाम बढ़ाए गए हैं।

फिलहाल Bajaj Dominar 250 की कीमत 1,625 रुपए बढ़ा दी गई है। जबकी इससे पहले इसकी कीमत 4,090 रुपए बढ़ाई गई थी। बढ़ोतरी के बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत अब 1,65,715 रुपए हो गई है।

Honda ने पेश की H"ness CB350, जानें कीमत और खूबियां

लुक
कीमत में बढ़ोत्तरी के अलावा बजाज Dominar 250 में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। Dominar 250 में LED हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

ब्रेक और सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है।

Harley Davidson भारत से समेट रही है अपना कारोबार, ये है वजह

इंजन और पावर
Bajaj Dominar 250 में 248.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन को KTM 250 Duke से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। है। इसके साथ ही इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

कंपनी का दावा है कि डोमिनर महज 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे तक जा सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 132 किमी/घंटे की है। 

Created On :   7 Oct 2020 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story