एसयूवी: Hyundai Creta N Line भारत में 16.82 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से है लैस

Hyundai Creta N Line भारत में 16.82 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च, इन धांसू फीचर्स से है लैस
  • Creta N Line की शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 16,82,300 रुपए है
  • इसके टॉप वेरिएंट की एक्स- शोरूम कीमत 20,29,900 रुपए रखी गई है
  • 8.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा (Creta) का एन लाइन (N Line) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। क्रेटा एन लाइन को कुल कुल 4 वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। बात करें कीमत की तो, इसे 16,82,300 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20,29,900 रुपए है। बता दें कि, एन लाइन में क्रेटा क्रेटा एन लाइन (Creta N Line) कंपनी की तीसरी कार है। इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार में आई 20 (i20) और वेन्यू ( Venue) के एन लाइन वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

एक्सटीरियर और इंटीरियर

नई क्रेटा एन लाइन में WRC यानि कि वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलती है। हालांकि, हेडलैंप और डीआरएल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन ग्रिल में सामने की तरफ लाल रंग के साथ नई एन लाइन बैजिंग दी गई है। इसमें स्पोर्टी लुक, पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम के साथ नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, और आर 18 साइज वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स और साइड सील पर रेड इंसर्ट देखे जा सकते हैं। इसके अलावा क्रेटा एन लाइन में स्पोर्टी ट्विन एग्जॉस्ट और रियर में भी एन लाइन बैजिंग दी गई है।

बात करें इंटीरियर की तो, इसमें रेड इंसर्ट से लैस स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट सीट्स, स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग दी गई है। यह पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स, डुअल डैश कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड ड्राइवर के लिए ट्विन 10.25-इंच डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट में 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेवल 2 ADAS सहित सभी टॉप वेरिएंट वाले सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन और पावर

हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 160 एचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। एसयूवी में पैडल शिफ्टर और ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं। क्रेटा एन लाइन 8.9 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Created On :   11 March 2024 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story