EV: महिन्द्रा XUV400 प्रो भारत में लॉन्च, जानें 50 से ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली इस एसयूवी की कीमत और खूबियां

महिन्द्रा XUV400 प्रो भारत में लॉन्च, जानें 50 से ज्यादा फीचर्स के साथ आने वाली इस एसयूवी की कीमत और खूबियां
  • दो वेरिएंट्स ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रु.
  • टॉप वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा ने अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सयूवी 400 को नए अंदाज में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने XUV400 Pro नाम दिया है। 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो को दो वेरिएंट्स ईसी प्रो और ईएल प्रो में बाजार में उतारा है। ईसी प्रो में जहां 34.5kWh बैटरी पैक दिया गया है, वहीं ईएल प्रो दो बैटरी पैक ऑप्शंस 34.5kWh और 39.4kWh के साथ उपलब्ध है।

बात करें इसकी कीमत की तो, एक्सयूवी400 प्रो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए रखी गई है, जो कि टॉप वेरिएंट 17.49 लाख रुपए, एक्स शोरूम तक जाती है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

नया इंटीरियर

न्यू एक्सयूवी 400 प्रो में बीते वर्ष लॉन्च की गई एक्सयूवी400 की तुलना में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें फिर से डिजाइन किया गया केबिन और मॉडर्न डिजाइन वाले डैशबोर्ड के साथ नया ब्लैक और ग्रे ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें जहां नया डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 10.25 इंच का नया

टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही यहां नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।

50 से अधिक फीचर्स

नई 2024 एक्सयूवी400 में Adrenox कनेक्टेड कार सिस्टम के साथ 50 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। यही नहीं XUV400 प्रो में डुअल-जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल भी दिया गया है, जो अपने सेगमेंट में पहला है। इसके अलावा इसमें फॉरेन ऑब्जेक्ट डिटेक्ट (एफओडी) अलर्ट और मोबाइल लेफ्ट-ओवर अलर्ट (एमएलओए) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव कूलिंग/फैन, वायरलेस चार्जर, रियर यूएसबी पोर्ट, रियर एसी वेंट्स के साथ टायर प्रेशर अलर्ट, डोर ओपन और ओवरस्पीड अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट, हाई टेम्परेचर अलर्ट, चार्जर फॉल्ट अलर्ट, एसओएस, ई-कॉल, रोड साइड असिस्टेंस, वैलेट मोड, जस्ट डायल, एक्यूवेदर, लाइव ट्रैकिंग, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल आदि शामिल हैं।

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग

सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 6 एयरबैग के अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईपीएस), 4 डिस्क ब्रेक, क्रूज़ कंट्रोल, टीपीएमएस, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा दिया गया है।

Created On :   11 Jan 2024 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story