हुंडई ईवी: इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार से विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार, बेहतरीन फीचर्स से लैस ये कार सेफ्टी में भी है दमदार
- उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी साथ आए नजर
- सीएम की कार का नाम हुंडई आयनिक 5 है
- इस ईवी में कई सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, पटना। महंगे ईंधन से निजाते दिलाने के साथ पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में मददगार इलेक्ट्रिक कारों का चलन लगातार बढ़ रहा है। वहीं अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी अपनी पुरानी कार को ईवी से रिप्लेस कर दिया है। सोमवार को जब सीएम नीतीश विधानसभा में पहुंचे तो वे अपनी नई ईवी में नजर आए। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे।
सीएम नीतीश जिस कार से विधानसभा पहुंचे, वह दक्षिण कारियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) की इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसका नाम आयनिक 5 (Ioniq 5) है। आपको बता दें, कि हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को 11 जनवरी 2023 में ऑटो एक्स्पो 2023 में लॉन्च किया किया था।
अब तक किन कारों में किया सफर
बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब तक कई सारी कारों में सफर करते नजर आ चुके हैं। पहले वे 'एंबेसडर' कार से चलते थे। बाद में उन्हें टाटा कंपनी की 'सफारी' गाड़ी में सफर करते हुए देखा गया। लेकिन, अब नीतीश कुमार के काफिले में दो नई गाड़ियों को जगह दी गई है।
ड्राइवर ने क्या कहा ?
'हुंडई आयोनिक 5' के बारे में नीतीश कुमार के ड्राइवर गणेश ने बताया कि यह कार नई तकनीक पर आधारित है। गाड़ी पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। गाड़ी चलाने पर कम्फर्ट फील होता है। इसकी कीमत लगभग 55 लाख है। एक चार्ज में यह कार 635 कि.मी चलती है। इसके साथ ही यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली कार है।
लग्जरी इंटीरियर
कार का इंटीरियर का लुक काफी प्रीमियम है। इसमें ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें दो बड़े 12.3 इंच की स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा डिजिटल क्लस्टर के लिए है। इसके अलावा इसकी सीटों में जीरो ग्रैविटी फंक्शन मिलता है जिससे फ्रंट सीटों को एडजस्ट करके बेड बनाया जा सकता है। इस कार में हीटेड और कूलिंग फंक्शन दोनों है। इसमें ह्यूंदै की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो, यह इलेक्ट्रिक ईवी 21 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। जिसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटैक्शन कर आते हैं। इसके अलावा इस ईवी में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स, वर्चुअल इंजन साउंड, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, कॉलम टाइप शिफ्ट बाय वायर, वीईएसएस, ईपीबी, स्मार्ट टेलगेट, हीटेड आउटसाइड मिरर्स के साथ एलईडी टर्न इंडीकेटर आदि फीचर्स मिलते हैं।
Created On :   19 Feb 2024 12:45 PM GMT