बाइक प्राइज: Bajaj Pulsar की कीमत 80416 रुपए से हुई शुरू, यहां जानें सभी पल्सर मॉडल की नई कीमतें
- बजाज पल्सर 150 की नई कीमत 1.10 लाख रुपए है
- बजाज पल्सर 125 की नई कीमत 80,416 रुपए है
- पल्सर आरएस 200 की नई कीमत 1.72 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज ऑटो बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर (Pulsar) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। इस सीरीज में पल्सर 125 सीसी, पल्सर 150 सीसी, पल्सर 160 सीसी, पल्सर 200 सीसी, पल्सर 220 सीसी और पल्सर 250 सीसी जैसे 12 मॉडल शामिल हैं। अब इसकी शुरुआती एक्स- शोरूम कीमत 80416 रुपए हो गई है। आइए जानते हैं सभी मॉडल की लेटेस्टे प्राइज...
Bajaj Pulsar 150, Pulsar P150 और Pulsar N150
बजाज पल्सर 150 कंपनी की पल्सर सीरीज की पहली मोटरसाइकिल है, जो काफी पॉपुलर भी है। इसकी नई कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) शुरू होकर 1.15 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है। वहीं बजाज पल्सर पी150 की कीमत 1.17 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) से लेकर 1.20 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) तक जाती है। 150 सीसी में एक और मॉडल है पल्सर एम150, जिसकी कीमत 1.18 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है।
Bajaj Pulsar 125 और Pulsar NS 125
बजाज प्लसर सीरीज में 125 बाइक की नई कीमत 80,416 रुपए (एक्स- शोरूम) से शुरू होती है। इसी के साथ यह पल्सर सीरीज की सबसे किफायती बाइक बनती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 94,138 रुपए (एक्स- शोरूम) है। वहीं पल्सर एनएस 125 की नई कीमत 1.05 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है।
Bajaj Pulsar N160 और Pulsar NS160
बजाज पल्सर एन160 की नई कीमत 1.31 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है। जबकि, पल्सर एनएस 160 की नई एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपए है।
Bajaj Pulsar RS200 और Pulsar NS200
बजाज पल्सर आरएस 200 की नई कीमत 1.72 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है और इसी के साथ यह पल्सर सीरीज की सबसे महंगी बाइक बन जाती है। जबकि, पल्सर एनएस200 की एक्स शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए है।
Bajaj Pulsar 220 F, Pulsar N250 और Pulsar F250
बजाज पल्सर 220 एफ बाइक की नई कीमत 1.38 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है। वहीं पल्सर एन250 की एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए हो गई है, जबकि पल्सर एफ250 की कीमत 1.50 लाख रुपए (एक्स- शोरूम) है।
Created On :   9 March 2024 6:16 PM IST