लग्जरी एसयूवी: Audi Q7 फेसलिफ्ट भारत में 88.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में हुई लॉन्च, 5.6 सेकंड में मिलेगी 0-100kph की रफ्तार
- इसमें कई सारे नए फीचर्स को एड किया है
- टॉप वेरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए है
- एसयूवी को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपनी एसयूवी क्यू 7 फेसलिफ्ट (Q7 Facelift) को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो ट्रिम लेवल - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए किए हैं, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही शामिल हैं। इसमें कई सारे नए फीचर्स को एड किया है।
बता दें कि, यह मौजूदा-जनरेशन मॉडल के लिए दूसरा फेसलिफ्ट है, जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था। इस फेसलिफ्ट एसयूवी की बुकिंग कुछ दिन पहले शुरू हुई थी और औरंगाबाद प्लांट में स्थानीय असेंबली पहले से ही चल रही है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
Audi Q7 Facelift की कीमत और कलर ऑप्शन
इस एसयूवी को भारत में 88.66 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 97.81 लाख रुपए एक्सशोरूम है। इस एसयूवी को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें सखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, माइथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं।
Audi Q7 Facelift एक्सटीरियर
नई फेसलिफ्ट एसयूवी को जनवरी 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। 2024 ऑडी Q7 फेसलिफ्ट में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल है, जिसमें हॉरिजॉन्टल स्लैट की जगह नए डिजाइन किए गए स्लैट के साथ नया ऑक्टागोनल फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो कि मोटे क्रोम सराउंड और हेक्सागोनल पैटर्न के साथ आता है। साथ ही Q8 एसयूवी जैसा दिखने वाला नया डिजाइन किया गया बंपर है।
इसमें कस्टमाइजेबल लाइट सिग्नेचर के साथ नए OLED हेडलैंप दिए गए हैं, वहीं LED DRL को 'मैट्रिक्स HD' LED लैंप के साथ ऊपर रखा गया है। इसके बेस वर्जन पर 19 इंच के अलॉय व्हील और हायर वेरिएंट्स में 20 से 22 इंच के व्हील का विकल्प मिलता है।
Audi Q7 Facelift इंटीरियर
Q7 फेसलिफ्ट में दो अपहोल्स्ट्री शेड्स मिलते हैं- सीडर ब्राउन और सैगा बेज। इसके डैशबोर्ड लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंटेशन में अपग्रेड किए गए हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम अमेजन म्यूजिक और स्पॉटिफाई जैसे थर्ड-पार्टी एप को सपोर्ट करता है। इसमें वायर्ड होने के बावजूद एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। इसमें 19-स्पीकर वाला बैंग एंड ओल्फसेन साउंड सिस्टम मिलता है, एयर क्वालिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें आठ एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा के अलावा, ADAS सूट के हिस्से के रूप में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कई वार्निंग लाइट्स के साथ नए ड्राइवर असिस्टेंस, ABS के साथ EBD आदि फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और पावर
नई Q7 फेसलिफ्ट में 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 335 बीएचपी का पावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑडी की क्वाट्रो AWD तकनीक स्टैण्डर्ड है। पेट्रोल मोटर 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है। ऑडी का दावा है कि Q7 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kph है।
Created On :   28 Nov 2024 5:36 PM IST