सुपरबाइक: 2025 Suzuki Hayabusa आकर्षक रंगों और नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
- अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपडेट हुई सुपरबाइक
- इसमें अब नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे
- इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज दो और चार पहिया बनाने वाली कंपनी सुजुकी (Suzuki) की सुपरबाइक हायाबुसा (Hayabusa) भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं अब कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2025 के लिए हायाबुसा को अपडेट किया है। इसमें अब नए कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें मेटालिक मैट ग्रीन/ मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/ पर्ल विगोर ब्लू शामिल हैं।
नए रंगों के साथ हायाबुसा काफी अटैक्टिव और कूल नजर आती है। कंपनी ने इसके लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और क्रूज कंट्रोल में भी बदलाव किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक यह घोषणा नहीं की है कि नई हायाबुसा भारतीय बाजार में कब तक उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इसकी खबियां...
अपडेट फीचर्स और हार्डवेयर
हायाबुसा के नए वर्जन में लॉन्च कंट्रोल अब पहले से बेहतर मिलेगा, इसके अपडेट किया गया है। अब शानदार परफोर्मेंस के लिए लॉन्च कंट्रोल मोड्स को ज्यादा लाइनियर और कंट्रोल को पहले से ज्यादा बेहतर है। साथ ही इसमें नया स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम मिलता है, जो गियर बदलने पर अपने आप बंद नहीं होगा।
नई हायाबुसा में मल्टीपल पावर मोड्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिटर, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बात करें ब्रेकिंग और सस्पेंशन की तो इसमें ब्रेकिंग के लिए Brembo कैलिपर्स दिए गए हैं। इसमें KYB फोर्क्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और पावर
2025 Suzuki Hayabusa सुपरबाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1,340 सीसी इन-लाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन मिलता है। यह इंजन 190 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच और एक क्विक शिफ्टर साथ आता है।
Created On :   28 Dec 2024 1:44 PM IST