बिहार विधानसभा चुनाव 2025: क्या CM फेस को लेकर अमित शाह से रूठ गए नीतीश कुमार? RJD प्रवक्ता का दावा, JDU का जवाब - NDA में सब कुछ सही

क्या CM फेस को लेकर अमित शाह से रूठ गए नीतीश कुमार? RJD प्रवक्ता का दावा, JDU का जवाब - NDA में सब कुछ सही
  • बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
  • एनडीए-जेडीयू गठबंधन के बीच दरार की अटकलें
  • आरजेडी प्रवक्ता ने एनडीए को किया दावा

डिजिटल डेस्क, पटना। क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नाराज चल रहे हैं? दरअसल, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन, इससे पहले ही सूबे में जेडीयू-एनडीए के गठबंधन में दरार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार और अमित शाह को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अमित शाह के बयान से नाराज चल रहे हैं। इस वजह से उन्होंने पटना में रहते हुए भी 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। बता दें, पटना में 20 से 21 जनवरी तक अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित हुआ था। इस सम्मेलन में शामिल होने के देशभर से कई राज्यों स्पीकर, लोकसभा स्पीकर, राज्यसभा के उप सभापति और कई बड़े लोग शामिल हुए थे।

आरजेडी प्रवक्ता ने नीतीश कुमार को लेकर किया दावा

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की इस नाराजगी के पीछे आरजेडी प्रवक्ता ने दिल्ली में 18 जनवरी को आयोजित चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम का जिक्र किया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हम लोग नीतीश कुमार से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे। तिवारी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिसको मुख्यमंत्री बनना है उससे आप क्यों चर्चा करेंगे कि सीएम कौन होगा। इससे तो साफ है कि आप उनको (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। बीजेपी 2025 जीतने पर अपना सीएम बनाएगी, ये नीतीश समझ रहे हैं जिसकी वजह से नाराज हैं।

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि इससे पहले अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि 2025 बिहार चुनाव के बाद CM कौन बनेगा यह BJP की बैठक में तय होगा। इसके साथ ही आरजेडी नेता ने दावा किया कि जीतन राम मांझी नीतीश के इशारे पर ही ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बना रहे और कैबिनेट छोड़ने की धमकी दे रहे हैं। नीतीश के करीबी मांझी हैं NDA में कुछ भी ठीक नहीं है. खटपट चरम पर है।

जेडीयू ने आरजेडी प्रवक्ता पर किया पलटवार

इसके बाद आरजेडी प्रवक्ता के दावे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि RJD के दावे को बेबुनियाद बताया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि NDA में सब सही चल रहा है । आरजेडी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। RJD की हालत उस बिल्ली की तरह है जिसकी नजर दिन भर दही के छींकों पर रहती है कि कब छींका फूटेगा और दही गिरेगा।

Created On :   22 Jan 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story