समाजसेवा के लिए ठुकरा दिया था गवर्नर का पद
समाजसेवा के लिए ठुकरा दिया था गवर्नर का पद
Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-04 08:00 GMT
दर्शन लाल जैन, एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपना पूरा जीव समाज और समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया। दर्शन लाल जैन उन लोगों में से हैं जिन्होंने निस्वार्थ देश प्रेम के लिए काम किया और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में मदद की। बहुत छोटी उम्र से दर्शन लाल जैन देशभक्त थे। महज 15 साल की उम्र में ये गांधी जी के भारत छोडो आंदोलन का हिस्सा बन गए थे। स्कूल में भी खादी के कपड़े पहन कर जाया करते थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से इनका संबंध बेहद गहरा था। दर्शन लाल जैन ने बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत अहम कदम उठाए थे। इन्होंने फ्री स्कूल भी खोले। हरियाणा में सरस्वती नदी के पुनरद्धार में भी इनका बहुत बड़ा हाथ रहा है।