Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Shahadol News: शहरी आबादी के लिए ऑक्सीजन टैंक बनाने 2 साल में जमीन चिन्हित नहीं
Shahdol News: शहरी आबादी के लिए ऑक्सीजन टैंक तैयार करने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नगर वन योजना (सिटी फॉरेस्ट) के लिए दो साल में जगह चिन्हित नहीं हुई। इसके लिए सीसीएफ शहडोल द्वारा अलग-अलग समय में संभाग के चारों डीएफओ, नार्थ व साउथ शहडोल के साथ ही उमरिया व अनूपपुर को दो साल में तीन बार चिट्ठी लिखी गई। फिर भी डीएफओ से सिटी फॉरेस्ट तैयार करने लिए उपयुक्त जमीन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट का इंतजार है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में शहर के आसपास सिटी फॉरेस्ट तैयार करने के लिए 5 जून 2020 को नगर वन योजना की शुरूआत की गई। उद्देश्य था कि शहरी आबादी के लिए आक्सीजन का बेहतर स्रोत तैयार हो सके और लोग परिवार के साथ समय भी बिता सकें।
Panna News- टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में छत्रशाल महाविद्यालय पन्ना रहा विजेता
Panna News: शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में आज १५ अक्टूबर २०२४ को जिला स्तरीय अंतर महविद्यालयीन टेबिल टेनिस महिला, पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना और शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर की टीम ने भाग लिया।
Panna News- प्राचीन खेजडा मंदिर से दिव्य रथ में निकली श्री जी की भव्य सवारी
Panna News: मंदिरों की नगरी पदमावतीपुरी धाम पन्ना में शरद पूर्णिमा महोत्सव का रंग दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। मगंलवार की शामं खेजडा मंदिर से निकली श्रीजी की दिव्य सवारी ने पन्ना को भक्ति रस में डूबो दिया। श्री प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के आयोजकत्व में आयोजित दस दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों सुंदरसाथ भक्तों का आना निरंतर जारी है।
Panna News- डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से रहें सावधान: डॉ.एस.के. त्रिपाठी
Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा एडवाईजरी जारी करते हुए बताया गया कि मच्छर से फैलने वाले वाहक जनित रोग-मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए मच्छरों से बचाव व नियंत्रण हेतु जनभागीदारी व जनजाग्रति का होना आवश्यक है। वर्षाकाल में जगह-जगह पानी इकटठा हो जाने से उनमें मच्छरों की उत्पत्ति व वृद्धि होती है। ये मच्छर रोगी व्यक्ति को काटने पर संक्रमित हो जाते हैं व इन संक्रमित मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया, रोग का प्रसार होता है।
Panna News- अंतर्राज्यीय महादंगल का शुभारंभ आज, महिला पहलवानों का भी हो रहा है आगमन
Panna News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर अंतर्राज्यीय महादंगल का आयोजन एवं दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ आज 16 अक्टूबर 2024 को होगा जिसका फाइनल मुकाबला एवं समापन 17 अक्टूबर 2024 को होगा। प्रतियोगिता में पन्ना जिले के स्थानीय पहलवानों सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू कश्मीर के कई जाने माने पुरुष एवं महिला पहलवानों की कुश्तियों के मुकाबले होंगे।
Panna News- डीएपी खाद की किल्लत,पांच बोरी के लिए दो-दो दिन तक इंतजार कर रहे किसान
Panna News: रवि में चना एवं मसूर की बोनी का वक्त आते ही खाद की मांग तेजी के साथ बढ़ गई है किसान अपने खेतों में चना एवं मसूर की बोवाई के लिए खाद की व्यवस्था को लेकर परेशान हो रहे है। जिले की स्थिति पूर्व के वर्षाे में यह रही है कि सर्वाेधिक किसान डीएपी खाद का उपयोग करते रहे है किन्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की सप्लाई में आई गिरवाट के चलते डीएपी खाद की आपूर्ति की चेन गडबड़ा गई है।
Chhindwara News- एफडीडीआई में पीजी के 8 स्टूडेंट्स से 19 लाख की स्कॉलरशिप का घोटाला
Chhindwara News: इमलीखेड़ा स्थित फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 19 लाख के घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एफडीडीआई के केंद्र अध्यक्ष व प्रशिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि उक्त आरोपियों ने यूजी के पासआऊट स्टूडेंट्स को पीजी का परीक्षार्थी दर्शाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया था। इस मामले में धोखाधड़ी की राशि बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
Chhindwara News- माता-पिता ही मंगवा रहे थे बच्चों से भीख
Chhindwara News: बीती मध्य रात्रि में दुकान शेड के नीचे 9 साल की लडक़ी और 7 साल का लडक़ा बैठा मिला। अमरावती-महाराष्ट्र से आए दंपती ने अपने बच्चों को भीख मांगने भेजा था, जो प्रताडऩा से त्रस्त होने पर वापस अपने माता-पिता के पास जाना नहीं चाहते थे। कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें पुलिस तक पहुंचाया। जिसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने खिरसाडोह स्टेशन पहुंचकर उन बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया। पूछताछ में बच्चों ने पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बताया कि उनके माता-पिता ही उनसे भीख मंगवा रहे हैं।
Panna News- बालक एवं बालिका को अलग-अलग स्थानों से किया दस्तयाब
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिसमें थाना सलेहा अंतर्गत अलग-अलग फरियादियों की रिपोर्ट पर अलग-अलग दिनांक को दर्ज अपराध क्रमांक 18/24 एवं 246/24 में अपहृत बालिका एवं अपहृत बालक की थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा अपहृत बालक एवं अपहृत बालिका के परिजनो, रिश्तेदारों एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियों से अपहृताओं के संबंध में जानकारी एकत्रित किये जाने के प्रयास किये गये ।
यह भी पढ़े -बालक एवं बालिका को अलग-अलग स्थानों से किया दस्तयाब
Panna News- युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, हुई मौत
Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत कटनी-पन्ना रोङ पर टिकरिया से बोरी जाने वाले मार्ग पर झिरमिला तिराहा के पास 30 वर्षीय नवयुवक मिलाप सिंह राठौर पिता रामबहोर सिंह राठौर निवासी ढैंसाई द्वारा जहरीला पदार्थ निगल जाने से रोङ पर तडपता दिखाई दिया। राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बूलेंस पर इसकी सूचना दी।