Shahadol News: शहरी आबादी के लिए ऑक्सीजन टैंक बनाने 2 साल में जमीन चिन्हित नहीं

Shahdol News: शहरी आबादी के लिए ऑक्सीजन टैंक तैयार करने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नगर वन योजना (सिटी फॉरेस्ट) के लिए दो साल में जगह चिन्हित नहीं हुई। इसके लिए सीसीएफ शहडोल द्वारा अलग-अलग समय में संभाग के चारों डीएफओ, नार्थ व साउथ शहडोल के साथ ही उमरिया व अनूपपुर को दो साल में तीन बार चिट्ठी लिखी गई। फिर भी डीएफओ से सिटी फॉरेस्ट तैयार करने लिए उपयुक्त जमीन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट का इंतजार है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में शहर के आसपास सिटी फॉरेस्ट तैयार करने के लिए 5 जून 2020 को नगर वन योजना की शुरूआत की गई। उद्देश्य था कि शहरी आबादी के लिए आक्सीजन का बेहतर स्रोत तैयार हो सके और लोग परिवार के साथ समय भी बिता सकें।

Update: 2024-10-16 08:28 GMT

Linked news