Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। बीती मध्य रात्रि में दुकान शेड के नीचे 9 साल की लडक़ी और 7 साल का लडक़ा बैठा मिला। अमरावती-महाराष्ट्र से आए दंपती ने अपने बच्चों को भीख मांगने भेजा था, जो प्रताड़ना से त्रस्त होने पर वापस अपने माता-पिता के पास जाना नहीं चाहते थे। कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें पुलिस तक पहुंचाया। इमलीखेड़ा स्थित फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट में 19 लाख के घोटाले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एफडीडीआई के केंद्र अध्यक्ष व प्रशिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
Seoni News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। घटनाएं छपारा, कुरई और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। सभी मामलों में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। पहली घटना छपारा थाना अंतर्गत अंजनिया गांव में हुई। यहां पर सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लखनादौन के चूलगांव निवासी शरद सेन की बेटी श्रद्धा छपारा के अंजनिया गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गई थी।
Seoni News: रामदेव बाबा एण्ड पदमावती डेवलपर्स फर्म ने जिला मुख्यालय से लगी डोरली छतरपुर पंचायत क्षेत्र में रहवासी कालोनी ड्रीमलैण्ड सिटी-2 बनाकर शहरवासियों को झांसा देने में कोई कोरकसर बाकी नहीं छोड़ी। इस फर्म के कर्ताधर्ताओं ने प्लाट बेचने के नाम पर बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर लोगों के अरमानों को चकनाचूर कर दिया।
Seoni News: बंडोल पुलिस की गिरफ्त में आए एक ठग को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पकड़ा गया युवक १२ वीं कक्षा पास था जो फर्जी आयकर अधिकारी बनकर लोगों के फर्जी पेनकार्ड बनाता था। लोगों को जब शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में उसकी पोल खुल गई। आरोपी से लेपटॉप, प्रिंटर मशीन, टेबल और ८८ फर्जी पेनकार्ड मिले। सभी को जब्त कर लिया गया।
Seoni News: लखनादौन थाना अंतर्गत गनेशगंज के पास नेशनल हाइवे में ब्रेक फेल होने से बहका ट्रक खड़े ट्राला में जा घुसा। हादसे में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगरा से आलू भरकर ट्रक क्रमांक एपी 07 टीएच 1645 कर्नाटक के रायचुर जिले जा रहा था।
Seoni News: नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाकर किए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान के घिरने के बाद अब सीएमओ व उपयंत्री भी निशाने पर आ गए हैं। जांच समिति द्वारा प्रतिवेदन पेश किए जाने के पश्चात इसी माह मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने नपा अध्यक्ष खान को मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41-क व अन्य धाराओं के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब तलब किया गया था।
Shahdol News: पानी के बदले पानी और बिना बताए जमीन खोखला करने के मामले में प्रशासन व प्रबंधन से चर्चा विफल होने के बाद सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खन्नाथ के नौगांव में रहने वाले बैगा समाज के लोगों ने मंगलवार की सुबह से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गांव के झुरही तालाब में मंगलवार से शुरू आमरण अनशन में ग्राम नौगांव की फूला बैगा, रामकृपाल बैगा, नंदा बैगा, सुखमंती बैगा, फुल्लू बैगा, हीलावती बैगा जोशी प्रसाद पटेल, भोला प्रसाद पटेल, अर्जुन सिंह गोंड, बोड्डी बैगा आमरण अनशन पर बैठे हैं।
Shahdol News: लल्लू सिंह चौक पर मंगलवार सुबह लाखों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह गया। यहां निजी कंपनी द्वारा ओएफसी (ऑप्टिक फाइबर केबल) बिछाने के दौरान शहर में पेयजल आपूर्ति की मेन सप्लाई लाइन को नुकसान पहुंचाया गया।
Shahdol News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में पदस्थ चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र पटेल 33 वर्ष पिता रामसजीवन पटेल के खिलाफ डिंडौरी जिले के करंजिया थाना में अपराध क्रमांक 192/ 2024 धारा 376, 376 ( 2) (एन), 506 बी, 3 (2), (5), 3 (1), (डब्ल्यू -11) एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डॉ. पटेल पर आरोप हैं कि उन्होंने शादी को झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण किया। जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले की रहने वाली पीडि़त युवती ने करंजिया थाने में शिकायत कराई कि वर्ष 2021 में डॉ. पटेल से सोशल मीडिया के जरिए पहचान के बाद दोस्ती हुई।
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 15 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.77 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम थी। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।
Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.44 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 15 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.46 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.02 प्रतिशत कम थी। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।