Panna News- डीएपी खाद की किल्लत,पांच बोरी के लिए दो-दो दिन तक इंतजार कर रहे किसान
Panna News: रवि में चना एवं मसूर की बोनी का वक्त आते ही खाद की मांग तेजी के साथ बढ़ गई है किसान अपने खेतों में चना एवं मसूर की बोवाई के लिए खाद की व्यवस्था को लेकर परेशान हो रहे है। जिले की स्थिति पूर्व के वर्षाे में यह रही है कि सर्वाेधिक किसान डीएपी खाद का उपयोग करते रहे है किन्तु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की सप्लाई में आई गिरवाट के चलते डीएपी खाद की आपूर्ति की चेन गडबड़ा गई है।
यह भी पढ़े -डीएपी खाद की किल्लत,पांच बोरी के लिए दो-दो दिन तक इंतजार कर रहे किसान, एनपी के खाद के उपयोग की अपील का किसानों पर नही असर
Update: 2024-10-16 08:04 GMT