Jabalpur News: लोड मैनेज करने केबल की क्षमता वृद्धि के साथ लगाए जाएँगे ट्रांसफाॅर्मर

विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीकों से तारों का जाल बिछाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी,

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-17 17:29 GMT


Jabalpur News। उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारियों एवं लोगों की बिजली की समस्याओं को लेकर रविवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दाैरान निर्णय लिया गया कि लोड की समस्या को हल करने के लिए केबल की क्षमता वृद्धि के साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाए जाएँगे। विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा जवाहरगंज वार्ड के अंतर्गत तिलक भूमि की तलैया, नरघैया क्षेत्र का बिजली अधिकारियों के साथ क्षेत्र के अव्यवस्थित बिजली के तारों एवं अन्य समस्याओं को लेकर जायजा लिया गया। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया कि अव्यवस्थित तारों के कारण नरघैया में लोगों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर व्यापारियों द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके कारण रविवार को श्री पांडे ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर निरीक्षण कर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

विधायक श्री पांडे ने कहा कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीकों से तारों का जाल बिछाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी, ताकि क्षेत्र में इस प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस दौरान एसई सिटी सर्किल संजय अरोड़ा, पार्षद रजनी कैलाश साहू, दीप महादेले, चक्रेश नायक, अनुज जैन, अनुराग जैन, आनंद मिश्रा, रोहित जैन, पिंटू पटेल, मनीष जैन, अमित जैन, पवन तिवारी, श्रीकांत कुक्की, अभिषेक तिवारी, प्रमोद पटेल, सोनू अग्रवाल, अतुल बनारसी, राजेश जैन, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


 

Similar News