Nagpur News: शिवराज ने कहा - राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं, केवल जनता को भ्रमित करते हैं
- महाविकास आघाडी पर जाति धर्म की राजनीति करने का आरोप
- शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं
Nagpur News : महाविकास आघाडी पर जाति धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है। विकास के मुद्दे के बजाय वे झूठे आश्वासनों से जनता को भ्रमित करते हैँ। रविवार को पत्रकार वार्ता में चौहान बोल रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान नहीं रखा जाता है। इस पर चौहान ने कहा- राहुल गांधी देश में अलग और विदेश में अलग बोलते हैं। उनके पास विचार, व्यवहार व नीति नहीं दिखती है। लाडली बहन योजना को लेकर चौहान ने कहा-इस तरह की योजनाएं महिला सक्षमीकरण के लिए होती है। इसके लिए आवश्यक नियोजन की आवश्यकता है। महायुति सरकार महिलाओं को मदद करने में सक्षम है। कांग्रेस ने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की है। लेकिन कांग्रेस वादे को पूरा नहीं करती है।
सोयाबीन उत्पादकों को मदद
केंद्रीय कृषिमंत्री ने कहा-महाराष्ट्र में सोयाबीन उत्पादक किसानों को मदद की जाएगी। फिलहाल सोयाबीन का भाव 4892 रुपये प्रति क्विंटल है। इसे 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार को अधिकार है कि वह अपने स्तर पर निर्णय लेकर अधिक भाव भी दे सकती है। पत्रकार वार्ता में संजय भेंडे, बंटी कुकडे, चंदन गोस्वामी उपस्थित थे।