पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में सीमांकन, चिन्हांकन व भू-अर्जन को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

पन्ना पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में सीमांकन, चिन्हांकन व भू-अर्जन को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-16 10:18 GMT
पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में सीमांकन, चिन्हांकन व भू-अर्जन को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन 

 डिजिटल डेस्क पन्ना। विकास यात्रा के दौरान ग्राम इटवांखास, हरदुआ रक्सेहा एवं लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने एक हस्तारयुक्त लिखित आवेदन कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा। जिसमें लेख है कि पन्ना से पहाडीखेरा मार्ग चौडीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से जोर जबरदस्ती खेतों की बारी तार फेसिंग तोडकर सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे सडक किनारे कई कृषकों की लाखों रूपए मूल्य की फसल नष्ट की जा चुकी है जिससे आम जनता व प्रभावित कृषकों में रोष व्याप्त है। उक्त मार्ग में डीपीआर में भू-अर्जन एवं मुआवजा हेतु स्पष्ट प्रावधान व बजट दिया गया है। जिसमें लोक निर्माण विभाग का आदेश भी संलग्न है कि भू-अर्जन एवं युटीलिटी शिफ्टिंग के बाद निर्माण कार्य किया जावे। कई स्थानों पर कुछ भू-माफिया प्रकृति के लोगों से सांठगांठ कर शासकीय सडक की भूमि को छोडकर अन्य निजी भूमि से भी सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा अधिकारियों से सांठगां कर मनमाने ढंग से कृषकों को नजायज परेशान करने के उद्देश्य से उनकी फसलों को नष्ट करने तथा शासन की स्पष्ट मंशा व नीति के विरूद्ध निर्माण कार्य से आम जनता एवं कृषकों में रोष व्याप्त है। सभी ग्रामीणों ने उक्त निर्माण कार्य को अविलम्ब रोककर प्रभावित भूमियों के सीमांकन चिन्हांकन भू-अर्जन की कार्यवाही त्वरित रूप से कराकर कृषकों को मुआवजा वितरित कर सडक निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। आवेदन सौंपने वालों में आनंद सिंह यादव, सुशील दीक्षित, दशरथ सिंह, किशोर सिंह, चंद्रभान सिंह, जगप्रसाद तिवारी, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, अभिषेक मिश्रा, अनिल कुमार सहित काफी ग्रामीण शामिल रहे।

Tags:    

Similar News