बुधवार को 283 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी!
बुधवार को 283 लाभार्थियों को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन सीएमएचओ डॉ. मुढि़या ने दी जानकारी!
Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-18 07:58 GMT
डिजिटल डेस्क | बुधवार को कटनी जिले में कोविड-19 टीकाकरण कटनी जिले में निर्धारित 6 केन्द्रों पर किया गया।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या ने बताया कि कटनी जिले में 17 फरवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 283 फ्रंट लाईन वॉरियर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है।
जिले में केन्द्रवार आयोजित की गई वैक्सीनेशन के तहत जिला चिकित्सालय कटनी में 192, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 36, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 15, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 27, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 13 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।