मध्य प्रदेश: अजय सिह ने पूछा शिवराज सिंह से, अपने कार्यकर्ता की बेटी का कब करायेंगे इलाज थैलीसिमिया बीमारी से ग्रस्त है मासूम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने मैजर थैलीसिमिया बीमारी से पीड़ित सीधी जिले के कमर्जी गांव की आराध्या तिवारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से किया है। उन्होंने कहा कि नौ साल की आराध्या को यह बीमारी जन्म से है उसे जीवित रहने के लिए हर सप्ताह खून चढ़ाया जाता है। लेकिन अब उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जर्मनी से एक डोनर मिला है जिस पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे इसके अलावा क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर में 45 लाख रूपये ट्रांसप्लांट का खर्च आएगा।
अजय सिंह ने बताया कि आराध्य के पिता पंकज तिवारी पिछले पांच साल से लगातार सरकारी मदद के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक मदद नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने पैसे की व्यवस्था के लिए 25 जून से "मदद एक पहल" अभियान शुरू किया है। वे पैदल यात्रा करते हुए सीधी से भोपाल पहुंचेंगे और लोगों से पैसे एकत्र करेंगे। अजय ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा मुद्दा यह है कि पंकज तिवारी भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं। प्रदेश का कोई भी भाजपा नेता नहीं बचा जिनके पास उन्होंने गुहार न लगाई हो । ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि "लाड़ली बहना योजना" को जोर शोर से चलाने वाली सरकार क्या अपनी ही पार्टी के सदस्य की मदद करने के लिए मजबूर है। जब पार्टी का आदमी ही मदद के लिए दर दर भटक रहा है। तो आम आदमी के क्या हाल होंगा।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मंच पर घूम घूम कर बड़ी बड़ी बातें करते हैं। हमेशा दिलासा की भाषा बोलते हैं। बहनों के पांव पखारने की पूरी नौटंकी करते हैं लेकिन अगले ही क्षण सब भूल जाते हैं। जमीनी हकीकत के बारे में न वे पता लगाते हैं और न जानना ही चाहते हैं। तभी तो उनकी पार्टी का आदमी अपनी लाडली बेटी के जीवन की रक्षा के लिए इधर उधर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शिवराजसिंह में जरा भी संवेदनशीलता और नैतिकता बची है तो मेरा आग्रह है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर अपनी लाड़ली बेटी के लिए तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करें।