तस्करी: चोरी की बाइक से गांजा तस्करी करते धराया
- गाड़ी चोरी का मास्टर माइंड है आरोपी
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
- बाइक को झाडिय़ों में छिपाकर रखा
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। उसके पास से सवा किलो से अधिक का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरोपी बाइक चोरी का मास्टरमाइंड है और वह चोरी की बाइक से गांजा तस्करी कर रहा था। पूछताछ में उसके पास से चोरी की एक और बाइक जब्त की गई। जब्त बाइक को उसने कहीं झाडिय़ों में छिपाकर रख दिया था और उसको बेचने की फिराक में था।
ये है घटना
कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कोई व्यक्ति चोरी की बाइक से गांजा सिवनी ला रहा है। लखनवाड़ा में वैनगंगा ढाबे के पास बाइक सवार को रोका गया। उसके पास थैले में गांजा रखा मिला। पूछताछ मेें उसने अपना नाम कान्हींवाड़ा के सालईटोला निवासी कैलाश पटले बताया। उसने बताया कि उसने सुकतरा से किसी व्यक्ति से गांजा लिया था और से बेचने ला रहा था। पूछताछ करने पर बताया कि 7 मई को सब्जी मण्डी सिवनी और 12 अगस्त को गंजवार्ड से बाइक चोरी की थी। विगत वर्ष फरवरी माह में बस स्टैण्ड में एक लाज के सामने से और परतापुर रोड से एक बाइक भी चुराई थी।
ये रहे कार्रवाई में
एएसआई जयदीप सेंगर, प्रधानआरक्षक राम अवतार डेहरिया,मुकेश विश्वकर्मा,विक्रम देशमुख, आरक्षक अमित रघुवंशी,नीतेश राजपूत और इरफान खान शामिल रहे।