करारी हार के बाद वेस्ट इंडीज ने की शानदार वापसी, जिम्बाब्वे को दी 31 रनों से मात
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 करारी हार के बाद वेस्ट इंडीज ने की शानदार वापसी, जिम्बाब्वे को दी 31 रनों से मात
- अल्जारी जोसेफ ने 16 देकर 4 और जेसन होल्डर ने 12 देकर 3 विकेट हासिल किए
डिजिटल डेस्क, होबार्ट। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-16 राउंड के आठवें मुकाबले में वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे की टीम आमने-सामने थी। स्कॉटलैंड से मिली करारी हार के बाद केरेबियन टीम ने शानदार वापसी की और जिम्बाब्वे की टीम को 31 रनों से मात देकर इस वर्ल्ड कप की पहली जीत हासिल की।
मेयर्स ने बचाई वेस्ट इंडीज की लाज
होबार्ट के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। केरेबियन बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153 रनों का टोटल हासिल किया। वेस्ट इंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा महज 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
जोसेफ और होल्डर ने दिलाई पहली जीत
154 रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 122 रनों पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। वेस्ट इंडीज की ओर से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 16 देकर 4 और जेसन होल्डर ने 12 देकर 3 विकेट हासिल किए। जोसेफ के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" चुना गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्ट इंडीज- काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), शमरह ब्रूक्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ, ओबेद मैककॉय।
जिम्बाब्वे- रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी