IND vs AUS Test Series: पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन कोहली ने खेली 100 रनों की विराट पारी, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 522 रनों की जरूरत
- तीसरे दिन कोहली ने खेली 100 रनों की विराट पारी
- टीम इंडिया ने 487 रन बनाकर की पारी की घोषणा
- ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में जीत के लिए चाहिए 522 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लबाजी करते हुए 161 रन बनाए। इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद रहकर शतकीय पारी खेली। दिन की समाप्ति के पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी थी। इस दौरान कंगारूओं की हालत बेहद खराब नजर आई। टीम ने महज 5 ओवरों में ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे।
Stumps on Day 3 in Perth!
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
An exemplary day for #TeamIndia
Australia 12/3 in the 2nd innings, need 522 runs to win.
Scorecard - https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/03IDhuArTQ
आपको बता दें, दूसरे दिन के अंत तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए थे। इस दौरान क्रीज पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90) और केएल राहुल (62) मौजूद थे। दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने कंगारूओं पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में आज यानी रविवार 24 नवंबर को तीसरा दिन खत्म हो चुका है। तीसरे दिन इन्ही दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन केएल राहुल 77 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। इसके बाद यशस्वी और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 25 रन बनाकर वह भी आउट हो गए।
भारत के 2 विकेट गिरने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मैदान में एंट्री होती है। कोहली और जायसवाल ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल मार्श ने 161 रनों पर यशस्वी की पारी पर रोक लगा दी। तीन विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया। उन्होंने इस दौरान 143 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 100 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। कोहली के शतक पूरा करते ही टीम इंडिया ने 487 रनों पर अपनी पारी की घोषणा कर दी। इस वक्त तक भारत ने कंगारूओं पर 533 रनों की बढ़त बना ली थी।
Hello Australia
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
KING KOHLI has brought up his 7th Test century on Aussie soil and second at the Perth Stadium. A classic knock from the champion batter
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/QHMm7vrhcw
भारत के दिए 534 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों के सामने उन्हें काफी जद्दोजहद करते हुए देखा गया था। टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज 5 ओवरों में ही खो दिए थे। इस दौरान भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 2 और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाए।
Jasprit Bumrah Mohd. Siraj!
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
Two early wickets for #TeamIndia as Nathan McSweeney & Pat Cummins depart.
Live - https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND | @Jaspritbumrah93 | @mdsirajofficial pic.twitter.com/v8KsJqJxO0