IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये बड़े चेहरे, किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

  • मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 182 खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च किए 639.15 करोड़ रुपए
  • मेगा ऑक्शन में नहीं बिके ये बड़े चेहरे
  • किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 18:49 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन आज समाप्त हुआ। दो दिन चले इस इवेंट में पैसों की खूब बरसात हुई। सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ करोड़ रुपए लुटाए। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। वह अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद वह मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे ज्यादा 27 करोड़ रुपयों की बोली लगाई और खरीद लिया। लेकिन इस ऑक्शन में ऐसे भी कई खिलाड़ी थे जोकि अनसोल्ड रह गए। जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। चलिए जानते हैं इन्हीं ही टॉप-5 अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में।

शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहले नाम आता है भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का। पिछले सीजन में वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेले थे। इससे पहले साल 2017 में वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेला करते थे। ठाकुर का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। इस दौरान उन्होंने 61.80 की औसत से सिर्फ 5 विकेट लिए थे। शायद यही वजह है कि टीम ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।

सरफराज खान

इस सूची में दूसरा बड़ा नाम आता है भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का, जो कि अपने आईपीएल के अब तक के करियर में कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। आपको बता दें, सरफराज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा इसी साल अक्टूबर में हुए ईरानी कप टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 200 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बावजूद वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके।

डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी नहीं बिक सके। किसी भी टीम ने उन्हें शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। आपको बता दें, वॉर्नर पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा भी रह चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें, हैदराबाद ने साल 2016 में वॉर्नर की ही कप्तानी में टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके अलावा वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं।

केन विलियमसन

ऑस्ट्रेलिया के घातक खिलाड़ी केन विलियमसन भी इस सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। उन्होंने लीग में कप्तानी भी की है, लेकिन इस बार किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। विलियमसन आईपीएल में 79 मैच खेल चुके हैं इस दौरान उन्होंने कुल 2128 रन बनाए हैं।

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लिश टीम के तूफानी बैटर जॉनी बेयरस्टो पर आईपीएल की 10 टीमों में से किसी ने भी बोली नहीं लगाई। बेयरस्टो इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उस वक्त उन्होंने टीम के लिए शानदार पारियां खेली थी। आपको बता दें, टी-20 फॉर्मेट में उनकी गिनती बेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है, लेकिन इस सीजन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका।

Tags:    

Similar News