IND vs AUS Test Series: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने किया कमाल, रच डाले कई कीर्तिमान

  • यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने किया कमाल
  • 38 सालों बाद भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने की 150+ रनों की पार्टनरशिप
  • ऑस्ट्रेलिया में 20 सालों बाद किसी भारतीय जोड़ी ने की शतकीय ओपनिंग साझेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 17:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में दूसरे दिन की समाप्ति हो चुकी है। दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम के लिए बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन बनाए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने कंगारूओं पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इन दो दिनों में मैच के रुख में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। पहली पारी में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन दूसरी पारी में भारत ने शानदार कमबैक किया। इसी के साथ दूसरे दिन के अंत तक यशस्वी और राहुल की सलामी जोड़ी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। चलिए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में।

38 सालों बाद भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने की 150+ रनों की पार्टनरशिप

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच दिन के अंत तक 150 से ज्यादा रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। लेकिन इस पार्टनरशिप के बदौलत दोनों बल्लेबाजों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर किसी भारतीय ओपनर की जोड़ी ने 38 सालों बाद 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह कारानामा पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने साल 1986 में किया था। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर मेलबर्न के मैदान पर 191 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

ऑस्ट्रेलिया में 20 सालों बाद किसी भारतीय जोड़ी ने की शतकीय ओपनिंग साझेदारी

पर्थ टेस्ट दूसरे दिन भारतीय ओपनर्स ने कमाल की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दिन के अंत तक कुल 150+ रनों की साझेदारी की। दरअसल, साल 2004 के बाद अब तक किसी भी भारतीय सलामी जोड़ी ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी नहीं किया था। लेकिन यशस्वी और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा कर दिखाया है। आज से 20 साल पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने सिडनी में किया था। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 123 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों ने चौथी बार किया ये कारनामा

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा महज चौथी बार हुआ है जब टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अर्धशतकीय पारी खेली हो। पहली बार यह कारनामा दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने मेलबर्न के मैदान में किया था। इस दौरान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने क्रमशः 70 और 85 रन बनाए थे।

Tags:    

Similar News