IPL Mega Auction: कौन हैं वैभव सूर्यवंशी? 13 साल के इस बच्चे के लिए क्यों भिड़े राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स?

  • दो दिन चले मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियों पर 10 टीमों ने खर्चे 639.15 करोड़ रुपए
  • वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी
  • राजस्थान रॉयल्स ने वैभव पर 1.10 करोड़ की बोली लगाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 13:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में बीते 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में इंडियन प्रिमीयर लीग के सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर खूब पैसे लुटाए। इस इवेंट में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ की बोली लगी थी। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उनपर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बोली लगाई थी। लेकिन इस मेगा ऑक्शन में एक ऐसा भी खिलाड़ी शामिल था जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। वह खिलाड़ी है 13 साल का वैभव सूर्यवंशी। जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है।

राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

दरअसल, बिहार के इस युवा खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ की बोली लगाकर हासिल किया। इस वजह से अब वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन वैभव पर बोली लगने की शुरुआत हुई, इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खूब बोलियां लगी लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे अधिक 1.10 करोड़ की बोली लगाई और वैभव को अपने खेमे में शामिल कर लिया। 

जानकारी के लिए बता दें, बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर प्रवेश किया था, जो कि इस टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। 

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

बिहार के समस्तीपुर के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इस मेगा इवेंट में तो किर्तीमान रचे ही हैं, लेकिन इससे पहले भी उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। बता दें, इसी साल सितंबर में चेन्नई में खेले गए अंडर-19 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे। इसी के साथ वह अंडर-19 क्रिकेट के 170 सालों के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इस दौरान उनकी आयु 13 साल 188 दिन थी।

इसके अलावा उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी 2023 में झारखंड के खिलाफ मुकाबले में 128 गेंदों में 151 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 3 छक्के आए थे। वहीं, इसी मुकाबले में वैभव ने 76 रनों की दूसरी पारी खेली थी।  

Tags:    

Similar News