IPL Mega Auction: कुछ को नहीं मिला खरीदार, तो कोई रहा जोरदार, ये हैं मेगा ऑक्शन के 5 सरप्राइजिंग नाम

  • ऋषभ पंत बिके सबसे महंगे, 27 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा
  • नहीं बिके अगले सचिन कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ
  • जेम्स एंडरसन ने पहली बार आईपीएल में किया था रजिस्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-26 16:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमयर लीग के 18 सीजन का मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये उड़ाए। मेगा ऑक्शन के इस सीजन में निलामी में शामिल खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बरसात हुई। इस दौरान ऐसे भी कई खिलाड़ी थे जिनकी बिकने की खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन उनपर बोली तक नहीं लगी। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस ऑक्शन में रिकॉर्ड कमाई और उनके बारे में भी जिनकी चर्चा तो खूब थी लेकिन बिक भी नहीं सके।

ऋषभ पंत 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाई थी। इस तरह वह आईपीएल के अब तक के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। निलामी के दौरान लखनऊ ने पंत पर 20.75 करोड़ रुपयों की बोली लगाई थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आरटीएम का इस्तेमाल किया। इसके तुरंत बाद लखनऊ ने दाम सीधा 6.25 करोड़ बढ़ा दिया और 27 करोड़ में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऑक्शन में रजिसटर किया था। मेगा निलामी मे ंउन्होंने 1.25 करोड़ की बेस प्राइस के साथ एंट्री की थी। लेकिन इस भाव पर उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल सका। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें न खरीदकर टीमों ने खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है क्योंकि भले ही वह किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न रहे लेकिन खिलाड़ियों को गेंदबाजी की टिप्स तक दे सकते थे।

अर्जुन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल के इस सीजन में अनसोल्ड रहने की कगार पर थे। दरअसल, अर्जुन को निलामी के दौरान पहले किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह इस सीजन में अनसोल्ड रह जाएंगे। लेकिन बाद में एक्सीलरेटेड राउंड के दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख की बेस प्राइस पर खरीद लिया।

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज और अगले सचिन तेंदुलकर कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ भी आईपीएल के इस सीजन में अनसोल्ड रह गए। आपको बता दें, उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने अपने एक वीडियो में उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर बताया था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बढ़ते वजन और इंटरनेशनल मैचों से दूरी की वजह से वह अनसोल्ड रह गए।

वेंकटेश अय्यर

पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने वेंकटेश अय्यर पर बेशुमार पैसों की बरसात कर दी। दरअसल, श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 20 करोड़ रुपयों में खरीद लिया था। वेंकटेश 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ इस सीजन की निलामी में उतरे थे। इसके बाद केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपयों में खरीदा।

Tags:    

Similar News