IND vs AUS Test Series: यशस्वी-राहुल की साझेदारी...कोहली की विराट पारी...बुमराह की घातक गेंदबाजी, टीम इंडिया ने पर्थ में ऐसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत
- टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
- मुकाबले में जीत के साथ 1-0 से हासिल की बढ़त
- एशिया के बाहर दूसरी बार बड़े रनों के अंतराल से जीता भारत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ के ऐतिहासिक ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने 295 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम इस जीत में बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल और विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी और कप्तान जसप्रीत बुमराह घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। आपको बता दें, यह दूसरी बार है जब भारत ने एशिया से बाहर बड़े रनों के अंतराल से जीत दर्ज की हो।
. . ! A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
सीरीज के पहले मुकाबले की बात की जाए तो, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 150 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। उस समय फैंस काफी निराश नजर आ रहे थे, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि कंगारूओं को जीत काफी आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच को पूरी तरह पलट कर रख दिया था। इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में महज 104 रनों पर पवेलियन रवाना कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया ने धूम मचा दी थी। बल्लेबाजी के दौरान सबसे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल और केएल राहुल ने 201 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। इस दौरान यशस्वी के बल्ले से 161 रन तो राहुल के बल्ले से 77 रन आए। इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 143 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों के दम पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर 533 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
Hello Australia KING KOHLI has brought up his 7th Test century on Aussie soil and second at the Perth Stadium. A classic knock from the champion batter Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/QHMm7vrhcw
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 238 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। उन्होंने महज 6 ओवरों में चार विकेट खो दिए थे। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने पारी को संभाला। ट्रेविस हेड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन जोड़े थे। इसके अलावा मिशेल मार्श ने 47 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए थे। दूसरी पारी के दौरान भी कप्तान जसप्रीत बुमराह और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलवा वॉशिंगटन सुंदर ने 2, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
Led from the front ✅Shone bright with the ball Won Player of the Match Award Jasprit Bumrah was on an absolute roll in Perth Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Bax8yyXjQS
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024