सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा कार्यक्रम
घरेलू मैदान पर दो बड़ी टीमों से टकराएगी भारतीय टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, देखें पूरा कार्यक्रम
- टी-20 विश्वकप का शुभारंभ 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इस साल सितंबर-अक्टूबर में घरेलू सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने आज इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
— BCCI (@BCCI) August 3, 2022
बीसीसीआई ने प्रेस नोट जारी करके कहा कि, भारतीय टीम आस्ट्रेलिया से तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी जो कि 20 सितंबर से शुरु होगी। इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में और सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से खेलने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी, यह सीरीज तीन मैचों की होगी। सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं गांधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा। इंदौर में सीरीज का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को आयोजित होगा।
इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ में 6 अक्टूबर को खेलेगी। दूसरा मैच रांची में 9 अक्टूबर को और सीरीज का आखिरी वनडे मैच राजधानी दिल्ली में 11 अक्टूबर को आयोजित होगा।
खेल सकती है दोयम दर्जे की टीम
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड का आयोजन भी हो रहा है, इसलिए जिन खिलाड़ियों का चयन टी-20 विश्वकप के लिए टीम में होगा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। यह सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोयम दर्जे की टीम वनडे सीरीज खेल सकती है। बता दें टी-20 विश्वकप का शुभारंभ 22 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।
शेड्यूल -
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज
- पहला टी20 मैच - 20 सितंबर, मोहाली
- दूसरा टी20 मैच - 23 सितंबर, नागपुर
- तीसरा टी20 मैच - 25 सितंबर, हैदराबाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज
- पहला टी20 मैच - 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम
- दूसरा टी20 मैच - 2 अक्टूबर, गुवाहाटी
- तीसरा टी20 मैच - 4 अक्टूबर, इंदौर
- पहला वनडे - 6 अक्टूबर, लखनऊ
- दूसरा वनडे - 9 अक्टूबर, रांची
- तीसरा वनडे - 11 अक्टूबर, दिल्ली।