IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-13 14:41 GMT
Live Updates - Page 2
2024-11-13 17:49 GMT

भारत को मिली पहली सफलता

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रयान रिकेल्टन को बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए।

2024-11-13 17:39 GMT

दोबारा मुकाबले की हुई शुरुआत

पतंगों की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया था। लेकिन अब दोबारा खेल शुरु हो चुका है। आपको बता दें, अब तक केवल 1 ओवर का ही खेल हो सका था।

2024-11-13 17:15 GMT

पतंगों की वजह से रोका गया मुकाबला

मुकाबले में फल्ड लाइट से आकर्शित होकर पतंगो ने मैदान को घेर लिया है। जिसकी वजह से मैच को रोक दिया गया है।

2024-11-13 17:08 GMT

दूसरी पारी की हुई शुरुआत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबले की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 220 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की। भारत ने पहला ओवर डालने के लिए अर्शदीप सिंह को भेजा है।

2024-11-13 16:49 GMT

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने खड़ा किया 220 रनों का विशाल लक्ष्य

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम की शानदार वापसी कराई। इस दौरान अभिषेक 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ टीम ने 20 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

2024-11-13 16:46 GMT

आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को मिली छठी सफलता

दोनों टीमों के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका को छठी सफलता मिली। हेनरिक क्लासेन ने रमनदीप सिंह को रन आउट किया।

2024-11-13 16:39 GMT

तिलक ने 51 गेंदों में पूरा किया शतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के जड़े। बता दें, सीरीज के पले दो मुकाबलों में उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा पाया लेकिन इस मैच में पहली विकेट गिरने के बाद उन्होंन टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली।

2024-11-13 16:37 GMT

छक्के के साथ किया इंटरनेशनल डेब्यू

भारतीय बल्लेबाज रमनदीप सिंह इस मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। रिंकू के आउट होने के बाद वह क्रीज पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत छक्के के साथ की। उन्होंने मैदान में उतरते ही दमदार हवाई हमला करते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

2024-11-13 16:34 GMT

बोल्ड होकर पवेलियन लौटे रिंकू

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर वह बोल्ड होकर पवेलियन रवाना हुए।

2024-11-13 16:26 GMT

टीम ने 16वें ओवर में बनाए 21 रन

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों के परखच्चे उखाड़ दिए हैं। उनकी बल्लेबाजी देख अफ्रीका के गेंदबाजों में डर का माहौल है। 16वें ओवर में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए  17 रन बनाए।

Tags:    

Similar News