IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
भारत को मिली पहली सफलता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रयान रिकेल्टन को बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए।
दोबारा मुकाबले की हुई शुरुआत
पतंगों की वजह से मुकाबले को रोक दिया गया था। लेकिन अब दोबारा खेल शुरु हो चुका है। आपको बता दें, अब तक केवल 1 ओवर का ही खेल हो सका था।
पतंगों की वजह से रोका गया मुकाबला
मुकाबले में फल्ड लाइट से आकर्शित होकर पतंगो ने मैदान को घेर लिया है। जिसकी वजह से मैच को रोक दिया गया है।
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबले की दूसरी पारी की शुरुआत हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने मेजबान टीम के सामने 220 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की। भारत ने पहला ओवर डालने के लिए अर्शदीप सिंह को भेजा है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने खड़ा किया 220 रनों का विशाल लक्ष्य
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने टीम की शानदार वापसी कराई। इस दौरान अभिषेक 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक ने 107 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ टीम ने 20 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को मिली छठी सफलता
दोनों टीमों के बीच मुकाबले में साउथ अफ्रीका को छठी सफलता मिली। हेनरिक क्लासेन ने रमनदीप सिंह को रन आउट किया।
तिलक ने 51 गेंदों में पूरा किया शतक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के जड़े। बता दें, सीरीज के पले दो मुकाबलों में उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा पाया लेकिन इस मैच में पहली विकेट गिरने के बाद उन्होंन टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली।
छक्के के साथ किया इंटरनेशनल डेब्यू
भारतीय बल्लेबाज रमनदीप सिंह इस मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। रिंकू के आउट होने के बाद वह क्रीज पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत छक्के के साथ की। उन्होंने मैदान में उतरते ही दमदार हवाई हमला करते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
बोल्ड होकर पवेलियन लौटे रिंकू
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर वह बोल्ड होकर पवेलियन रवाना हुए।
टीम ने 16वें ओवर में बनाए 21 रन
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुकाबले में अफ्रीकी गेंदबाजों के परखच्चे उखाड़ दिए हैं। उनकी बल्लेबाजी देख अफ्रीका के गेंदबाजों में डर का माहौल है। 16वें ओवर में उन्होंने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए।