IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी एक और सफलता
दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तान सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद पारी को आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर उतरे। लेकिन ऐसा करने में वह नाकाम रहे। केशव महाराज की गेंद पर वह एलबीडबल्यू आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 3 चौंको की मदद से 16 गेदों में 18 रन बनाए।
तिलक के 50 रन हुए पूरे
टीम के लिए शानदार अंदाज में बल्लबाजी कर रहे बैटर तिलक वर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रन बनाए। संजू सैमसन के बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मिलकर मुकाबले में टीम की शानदार वापसी कराई।
10 ओवरों में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन
सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में 10 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस दौरान कमाल की बल्लेबाजी की। 10 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
क्रीज पर आते ही आउट हुए कप्तान सूर्या
टीम इंडिया के कप्तान सू्र्यकुमार यादव बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे। फैंस को उनसे एक शानदार पारी की उम्मीदें थी। एंडिले सिमलेन की गेंद पर उन्होंने शानदार हवाई हमला किया लेकिन गेंद सीथा मार्को जेनसेन के हाथों में जा गिरी। इस दौरान उन्होेंने 4 गेंद खेलकर 1 रन ही बना सके।
अर्धशतक पूरा करते ही पवेलियन रावाना हुए अभिषेक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था। लेकिन इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने उन्हें हेनरिक क्लासेन के हाथों कैच करवा पवेलियन चलता किया।
टीम ने पूरे किए 100 रन
भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत करते हुए 100 रन पूरे कर लिए हैं। मुकाबले में तिलक और अभिषेक की जोड़ी ने अफ्रिकी गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं।
मैच में तिलक-अभिषेक की जोड़ी ने मचाया तहलका
मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर टीम ने अपना पहला विकेट गवां दिया था। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की जोड़ी ने टीम की शानदार वापसी कराई। इस दौरान दोनों ने मिलकर 76 रनों की साझेदारी की। इसमें तिलक ने 34 और अभिषेक ने 42 रन बनाए।
पॉवर-प्ले में टीम ने 1 विकेट खोकर बनाए
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। टीम ने अब तक 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने टीम की शानदार वापसी कराई।
टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
मुकाबले में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए पॉवर-प्ले से पहले ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने 50 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है। शुरुआती ओवर में विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने मुकाबले में टीम की शानदार वापसी कराई है। 5वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन है।
दूसरे ओवर में भारत ने बनाए 15 रन
दोनों टीमों के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत भले ही खराब रही हो। लेकिन भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने दूसरे ओवर में टीम की शानदार वापसी कराई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 15 रन बनाए।