Border-Gavaskar Trophy 2024: पर्थ टेस्ट के पहले BCCI ने टीम में किया बड़ा फेरबदल, इस धमाकेदार बैटर की हुई एंट्री

  • पर्थ टेस्ट के पहले BCCI ने टीम में किया बड़ा फेरबदल
  • देवदत्त पडिक्कल की हुई टीम में एंट्री
  • रोहित-शुभमन के पहले टेस्ट मिस करने की वजह से बीसीसीआई ने अचानक किया फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 15:01 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ के ऐतिहासिक ग्राउंड में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के आगाज होने से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। 

दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। इसकी वजह से वह पहले टेस्ट में नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से उनके भी पर्थ टेस्ट से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसी स्थिती में बीसीसीआई ने देवदत्त को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। इस वक्त टीम को ओपनर बैट्समैन की भी जरूरत थी। ऐसे में वह एक अच्छा ऑप्शन हैं। 

आपको बता दें, देवदत्त इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेलने गई इंडिया-ए टीम का सदस्य थे। इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम के लिए 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस अनाधिकारीक टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ

6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड

14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन

26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न

03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी 

पहले टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल* (चोटिल), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर

Tags:    

Similar News