ICC Rankings: आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, इस दिग्गज को पछाड़ पांड्या बने दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर
- आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग
- लायम लिविंगस्टन को पछाड़ पांड्या बने दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर
- लिस्ट के दूसरे नंबर पर हैं नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। सीरीज में उनके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने उन्हें इनाम दिया है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें टी-20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडर की सूची में पांड्या फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़ लिस्ट का पहला स्थान हासिल किया है।
जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी जिसमें टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज की थी। इस दौरान पांड्या ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में तीन ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी था। इसके अलावा उन्होंने केवल 8 रन देकर 1 विकेट भी लिया था। वहीं, सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब टीम की हालत खराब हो गई थी तब उन्होंने नाबाद रहकर सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे।
आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब हार्दिक इस सूची के टॉप पर विराजमान हुए हो। इससे पहले भी वह आईसीसी की टी-20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडर सूची के पहले पायदान पर रह चुके हैं। अगर बात करें हार्दिक के प्रदर्शन की तो, इस साल उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धूम मचाई है। साल 2024 में अब तक उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 352 रन बनाए हैं। इसके अलावा 16 विकेट भी झटके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में अपनी ताजातरीन रैंकिंग जारी की। इसमें हार्दिक टी-20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडर की सूची में 244 प्लेयर पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर काबिज हैं। इससे पहले इस स्थान पर इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर लायम लिविंगस्टन थे लेकिन वह अब 230 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी हैं।