Border-Gavaskar Trophy 2024: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, इस तेज गेंदबाज की एंट्री तय, कप्तान बुमराह ने दिया संकेत
- 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की होगी शुरुआत
- भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी की टीम में एंट्री लगभग तय
- टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए संकेत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीरीज की शुरुआत से पहले एक प्रेस कॉनफ्रेंस में इस बात का संकेत दिया है। दरअसल, मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल का वक्त बीत चुका है। आखिरी बार उन्होंने पिछले सााल वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए गेंदबाजी की थी। इसके बाद टखने की चोट की वजह से वह खेल के मैदान से दूर हैं। हालांकि, इस साल वह रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान में तो लौट चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी होना अभी बाकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। सीरीज का पहले मुकाबले की मेजबानी पर्थ का ऐतिहासिक स्टेडियम करने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें, इस मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा नहीं नजर आने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में वह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका ने बीते 15 नवंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है।
सीरीज की शुरुआता से पहले बुमराह ने एक प्रेस कॉनफ्रेंस में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक अपडेट दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। जाहिर है वह टीम की अहम कड़ी हैं। मुझे यकीन है कि टीम प्रबंधन उन पर कड़ी नजर रखे हुए है। उम्मीद है कि अगर सबकुछ ठीक हुआ तो आप उन्हें यहां (ऑस्ट्रेलिया) देख सकेंगे।" बुमराह की बातें यह साफ इशारा करती है कि मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
शमी की एंट्री से टीम की बॉलिंग लाइनअप होगी मजबूत
आपको बता दें, शमी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए मैदान में वापसी की है। इस दौरान उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में भी शामिल किया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया को लगातार झटके लगते जा रहे हैं। पहले शुभमन के अंगूठे में फ्रैक्चर होने से टीम वैसे ही परेशान थी, अब इस सीरीज के रिजर्व प्लेयर के लिए चुने गए खलील अहमद की पीठ में दिक्कत ने टीम की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ा दी है। बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गेंदबाज खलील अहमद की पीठ में दिक्क्त आने की वजह से उन्हें यश दयाल से रिप्लेस कर दिया गया है। लेकिन अगर मोहम्मद शमी फिट हैं तो खलील अहमद की जगह उन्हें मैदान में उतराना टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की शमी की एंट्री बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कब होगी।