IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
- रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत
- सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
- सेंचुरियन के पिच पर खेला जा रहा है सीरीज का तीसरा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 219 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में महज 208 रन ही जोड़ सकी।
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी। उन्होंने अपना पहला विकेट पहली ओवर की दूसरी गेंद पर खो दिया था। इसके बाद मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम के लिए नाबाद रहकर 107 रन बनाए। इस दमदार पारी के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली।
भारत के दिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन ने महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत टीम टारगेट के इतने करीब पहुंच सकी थी। इस दौरान क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन और जेनसन ने 17 गेंदों में 54 रन बनाए। आपको बता दें, जेनसन ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। वही, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने क्रमशः 1-1 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी के लिए बता दें, सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीतना होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की। भारतीय टीम के दिए 220 रनों के टारगेट का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर महज 208 रन बना सकी।
दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 3 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लय में दिख रहे मार्को जेनसेन आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 54 रन बनाए। लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन रवाना किया।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मार्को जेनसेन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जड़े। अब उन्हें जीत के लिए 4 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है।
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टीम के लिए 22 गेंदों में 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दमदार अंदाज में बल्लेबाजी की। लेकिन भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उनकी इस शानदार पारी पर रोक लगा दी।
मुकाबले के 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम इंडिया को पांचवी सफलता हाथ लग चुकी है। भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर को अक्षर पटेल के हाथों कैच करवा पवेलियन रवाना किया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबले में टीम इंडिया के दिेए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं।
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान एडन मार्कराम को रमनदीप सिंह के हाथों कैच करवा चलता किया। इस दौरान कप्तान मार्कराम ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन ही जोड़ सके।
मुकाबले में 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन चलता किया। इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों में 12 रन बनाए।
सुपरस्पोर्ट्स पार्क के पिच पर खेले जा रहे मुकाबले में पॉवर-प्ले खत्म हो चुका है। पॉवर-प्ले के दौरान टीम ने 55 रन जोड़ लिए थे। इसके अलावा टीम को 2 झटकों का सामना करना पड़ा।
भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन रवाना किया।