Border-Gavaskar Trophy 2024: टीम इंडिया को लग रहे बैक टू बैक झटके, यह खतरनाक गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

  • टीम इंडिया को लग रहे बैक टू बैक झटके
  • खलील अहमद चोटिल होकर हुए टूर्नामेंट से बाहर
  • 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 19:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में केवल एक दिन का समय बचा हुआ है और टीम इंडिया को लगातार झटके लगते जा रहे है। टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कप्तान रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मिस करने और शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से टीम पहले से ही काफी परेशान थी। अब टीम के एक और खिलाड़ी के पहले टेस्ट से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, कप्तान रोहित शर्मा बीते 15 नवंबर को दोबारा पिता बने हैं जिसकी वजह से वह पर्थ टेस्ट मिस करने वाले हैं। वहीं, गेंद को कैच करने के दौरान शुभमन के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गई थी, जिसकी वजह से उनके पहले टेस्ट में नजर आने के चांसेज कम हैं। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में चुने गए तेज गेंदबाज खलील अहमद के मांसपेशियों में दिक्कत आने की वजह से टीम की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना था। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि उनकी दिक्कत की वजह से टीम उन्हें वापस भेज दिया है। उनकी जगह यश दयाल को रिजर्व प्लेयर के रूप में चुना गया है। बताते चलें, दयाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल थे। इसके अलावा फिलहाल वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी चुने गए थे। लेकिन खलील की चोट की वजह से उन्हें जोहांसबर्ग से सीधे पर्थ रवाना होना पड़ा।

पीटीआई के हवाले से बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को उसी तरह के बॉलर से रिप्लेस किया गया है, क्योंकि भारतीय टीम को मिचेल स्टार्क के लिए तैयारी करनी है। दयाल इससे पहले सिम्यूलेशन मैच में इंडिया ए टीम से खेलने वाले थे, लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेज दिया गया। यदि खलील गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, तो उन्हें वापस भेज देना ही सही विकल्प था।"

सीरीज का शेड्यूल

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बार पांच मैच होंगे। पहला मुकाबला 22 से 26 नवंबर को पर्थ में, दूसरा 6 से 10 दिसंबर एडिलेड में, तीसरा 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा में, चौथा 26 से 30 दिसंबर मेलबर्न में और पांचवा व आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News