Women's Hockey Asian Champions Trophy 2024: भारतीय शेरनियों ने मारी बाजी, खिताबी जंग में चीन को 1-0 से दी मात
- फाइनल मुकाबले में जीती टीम इंडिया
- चीन को 1-0 से दी मात
- बिहार के राजगीर स्थित स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जा रहा था मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 1-0 से चीन को मात देते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ एशियन चैंपिंयस ट्रॉफी के इतिहास में यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने इस खिताब को अपने नाम किया हो। मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने तीसरे क्वाटर में गोल दाग टीम का खाता खोला था। जानकारी के लिए बता दें, इस बार विमेंस हॉकी एशियन चैंपियनशिप भारत में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बिहार के राजगीर स्थित नवनिर्मित स्पोर्ट्स यूनिवर्सीटी कर रहा था।
Back-to-Back Champions!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 20, 2024
Team India has once again proven their mettle with an unbeatable run in the Women’s Asian Champions Trophy 2024! After the heartbreak of the Olympic Qualifiers earlier this year, our girls have bounced back with unparalleled resilience and… pic.twitter.com/9QtBM9VTqP
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के पहले दो क्वाटर में एक भी गोल नहीं हुआ था। यानी पूरे हाफटाइम तक कोई भी टीम गोल दागने में सफलता हासिल नहीं कर सकी थी। लेकिन तीसरे क्वाटर के पहले ही मिनट में भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम का खाता खोला। दूसरी ओर चीनी टीम ने मुकाबले के आखिरी मिनट तक गोल करने के अथक प्रयास किए लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लग सकी। चीनी टीम ने अपना खाता खोलने के लिए अपने गोलकीपर तक को फील्ड पर 11वें खिलाड़ी से सब्सटिट्यूट कर दिया था, लेकिन फिर भी वह नाकाम रहे।
सफल रहा सलीमा का पहला प्रोजेक्ट
जानकारी के लिए बता दें, यह पहली बार था जब टीम की कमान कप्तान सलीमा टेटे को सौंपी गई थी। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले टूर्नामेंट में टीम को जीत दिला इतिहास रच दिया है।
भारत ने हासिल की अजेय जीत
भारतीय टीम ने इस खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया है। इससे पहले टीम इंडिया पहली बार साल 2016 में चीन के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज कर इस ट्रॉफी को उठाया था। इसके बाद साल 2023 में भारतीय टीम ने खिताबी जंग में जापान को 4-0 से मात देकर ट्रॉफी हासिल किया था। दूसरी ओर चीन तीसरी बार फाइनल तक पहुंच कर खिताब जीतने में नाकाम रहा। यह जीत भारत के लिए एक और मायने में खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के इस सीजन में बिना किसी मैच में हारे खिताब जीता है।