IND vs SA T-20 Series: संजू की शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 61 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
छठे ओवर में साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका
दोनों टीमों के बीच सीरीज के पहले मैच के छठे ओवर में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को पवेलियन रवाना कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।
पॉवर प्ले खत्म होने से पहले भारत के हाथ लगी दूसरी सफलता
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन में खेले जा रहे मैच के चौथे ओवर में गेंदबाज आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर टीम की झोली में दूसरी सफलता डाल दी है।
पहला ओवर हुआ खत्म
पहले ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 10 रन। मेजबान टीम ने पहले ही ओवर में अपने कप्तान का विकेट गवां दिया है।
भारत को मिली पहली सफलता
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहले ओवर में ही पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मार्कराम को संजू सैमसन के हाथों कैच करवा पवेलियन रवाना किया।
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम को 203 रनों का टारगेट सेट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान एडेन मार्कराम और रयान रिकेल्टन ने पारी की शुरुआत की।
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 8 विकेट के नुकसान पर बनाए 202 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई रन आउट हो गए थे। इसी के साथ भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 203 रनों का लक्ष्य सेट किया है।
टीम इंडिया को लगातार लग रहे झटके
साउथ अफ्रीका को लगतार सातवीं सफलता हाथ लगी है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल अफ्रीकी गेंदबाज मार्को जेनसेन की गेंद पर पवेलियन रवाना हुए।
टीम इंडिया को लगा छठा झटका
भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।
2 रन बनाकर पवेलियन लौटे पांड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संजू सैमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। लेकिन गेराल्ड कोएट्जी ने केवल 2 रनों पर उनकी पारी को समाप्त कर दिया।
साउथ अफ्रीका को मिली चौथी सफलता
टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन 50 गेंदों में 107 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।