IND vs SA Live: सीरीज के पहले मुकाबले में संजू ने मचाया कोहराम, 47 गेंदों में पूर किया शतक
- डरबन में खेला जा रहा सीरीज का पहला मुकाबला
- सीरीज के पहले मुकाबले में संजू ने मचाया कोहराम
- 47 गेंदों में पूर किया शतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया आज यानी 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत करने उतर चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें, आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया का यह तीसरा विदेशी दौरा है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज पर जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच डरबन मेंं खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
टीम इंडिया के लिए शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन 50 गेंदों में 107 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।
मुकाबले में संजू के शतक पूरा होने के साथ ही टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। केशव महाराज की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा आउट हो गए।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 100 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं। इस दौरान संजू ने 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 92 रन बना लिए हैं, और वह अपने शतक के काफी नजदीक हैं। मुकाबले में 13 ओवर समाप्त हो चुके हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 10 ओवर खत्म हो चुके हैं। इस दौरान मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने इस दौरान 59 रन बनाए हैं।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता हाथ लगी है। टीम इंडिया के कप्तना सूर्यकुमार यादव अफ्रीकी गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की। संजू ने मैच में 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पॉवरप्ले खत्म होने के साथ टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है। इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए।
डरबन के किंग्समीड ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। चौथे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।