IND vs SA T-20 Series: संजू की शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 61 रनों से दर्ज की जीत, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
भारत को लगा तीसरा झटका
मुकाबले में संजू के शतक पूरा होने के साथ ही टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। केशव महाराज की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा आउट हो गए।
संजू ने 47 गेंदों में जड़ा शतक
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 100 रन बना लिए हैं।
संजू ने मचाया कोहराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं। इस दौरान संजू ने 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 92 रन बना लिए हैं, और वह अपने शतक के काफी नजदीक हैं। मुकाबले में 13 ओवर समाप्त हो चुके हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन है।
10 ओवरों में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर बनाए 99 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 10 ओवर खत्म हो चुके हैं। इस दौरान मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए। टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने इस दौरान 59 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
मुकाबले में साउथ अफ्रीका को दूसरी सफलता हाथ लगी है। टीम इंडिया के कप्तना सूर्यकुमार यादव अफ्रीकी गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर की गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए।
27 गेंदों में संजू ने बनाए 50 रन
मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की। संजू ने मैच में 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
पॉवरप्ले में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पॉवरप्ले खत्म होने के साथ टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है। इस दौरान सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 35 रन बनाए।
टीम इंडिया ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
डरबन के किंग्समीड ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
मुकाबले में भारत को लगा पहला झटका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। चौथे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए।
दूसरे ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन
टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरी ओवर में गेम का पहला चौका जड़ा। इसी के साथ दूसरा ओवर खत्म होने के साथ भारत ने बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।