उपचुनाव 2024 लाइव अपडेट: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अमरवाड़ा में सबसे अधिक, बद्रीनाथ में सबसे कम मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-10 02:40 GMT
Live Updates - Page 2
2024-07-10 05:06 GMT

जानिए सुबह 9 बजे तक की वोटिंग परसेंट

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा - 16.90 फीसदी

बिहार के रूपौली - 9.23 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर - 15.71 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ - 16.48 फीसदी

हिमाचल प्रदेश के देहरा - 15.70 फीसदी

पंजाब जालंधर वेस्ट - 10.30 फीसदी

तमिलनाडु के विक्रवंडी - 12.94 फीसदी

उत्तराखंड के बद्रीनाथ - 6.50 फीसदी

उत्तराखंड के मंगलौर - 8.58 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रायगंज - 10.01 फीसदी

पश्चिम बंगाल के माणिकतला - 9.01 फीसदी

पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण - 11.58 फीसदी

पश्चिम बंगाल के बगदा- 10.61 फीसदी

2024-07-10 03:10 GMT

पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर उपचुनाव हैं जिनमें रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला शामिल हैं। टीएमसी ने 2021 के पश्चिम बंगाल चुनावों में मानिकतला सीट जीती थी। वहीं भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा में जीत हासिल की थी। बाद में भाजपा के विधायक टीएमसी में चले गए।

2024-07-10 02:50 GMT

इंडिया और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर

7 राज्यों की 13 सीटों पर हो उपचुनाव में अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी बीजेपी को सीधी टक्कर दे रही है। जिन सीटों पर गठबंधन चुनाव लड़ रहा है, वहां एनडीए और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। 


2024-07-10 02:47 GMT

मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में चले जाने के बाद इस्तीफा देने  की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां बीजेपी कांग्रेस और जीजीपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। अबकी बार कमनेश शाह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में है। 


Tags:    

Similar News