कोरोना पर मंथन: प्रधानमंत्री मोदी आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

कोरोना पर मंथन: प्रधानमंत्री मोदी आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-23 03:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण पहले की तुलना में अब काफी तेजी से फैल रहा है। यहां मरीजों की संख्या 56 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं देश के सात राज्य ऐसे हैं जहां महामारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है। ऐसी स्थिति में कोरोना से बिगड़ते हालातों की समीक्षा और इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बुधवार को कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 

सात राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी बैठक में होंगे शामिल
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करेंगे। बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इन्हीं राज्यों में देश में सबसे अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। पीएम के साथ बैठक में इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News