महाराष्ट्र सियासत: सीएम फेस को लेकर महायुति की मीटिंग आज, गृह मंत्री अमित शाह से होगी शिंदे-फडणवीस और पवार की मुलाकात

  • महायुति की बैठक आज
  • दिल्ली में होगी नेताओं की मुलाकात
  • शिंदे-फडणवीस और पवार होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 06:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 5 दिनों बाद भी मुख्यमंत्री फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि राज्य का अगला सीएम कौन होगा। हालांकि, बुधवार (27 नवंबर) को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संकेत दिए थे कि शायद उन्हें इस बार सीएम पद नहीं मिलेगा। इसी सिलसिले में आज (28 नवंबर) शाम राजधानी दिल्ली में महायुति की बैठक होने वाली है। जिसमें कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे आज शाम चार बजे तक  दिल्ली पहुंच जाएंगे। वहीं, मीटिंग 5:30 से शुरू होगी। 

कौन-कौन होगा मीटिंग में शामिल ?

जानकारी के मुताबिक, महायुति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और गृह केंद्रीय मंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार शामिल होंगे।

शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

एकनाथ शिंदे ने बुधवार (27 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा था कि भारतीय जनता पार्टी का जो भी फैसला होगा वह पूरी शिवसेना को मंजूर होगा। शिंदे ने कहा- पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी। मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है। आप अपना निर्णय देखिए। महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा। मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में वाचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें। मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी। आपका निर्णय अंतिम होगा।

मैं नाराज नहीं हूं- शिंदे

शिंदे एकनाथ शिंदे ने कहा- हमें राज्य के लिए काम करना है, ये बड़ी जीत है। हम सभी ने जी जान लगा दी। हम लोगों के बीच गए, लोगों तक अपने काम पहुंचाए और सबने मन लगाकर काम किया। मैंने रोने वालों में से नहीं हूं बल्कि लड़ने वालों में से हूं, काम करने वालों में से हूं।

क्या रहे नतीजे?

महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीत महाराष्ट्र की सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है। चलिए देखते हैं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, किस दल को कितनी सीटें मिली हैं।

भारतीय जनता पार्टी- 132

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना- 57

अजित पवार की एनसीपी- 41 सीटों

शिवसेना (यूबीटी)- 20

कांग्रेस- 16

एनसीपी (शरद पवार)- 10

समाजवादी पार्टी- 2

जन सुराज्य शक्ति- 2

राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी - 1

राष्ट्रीय समाज पक्ष - 1

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)- 1

कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सभसिस्टश) - 1

पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया - 1

Tags:    

Similar News