आरोप: अमित शाह ने दिल्ली को गैंगस्टर और जबरन वसूली की राजधानी बना दिया, जानिए केजरीवाल ने क्यों कहा ऐसा

  • केजरीवाल ने गृह मंत्री पर साधा निशाना
  • शाह ने जबरन वसूली की राजधानी बना दिया- केजरीवाल
  • दो सालों में दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हुई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 17:44 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बुधवार दिल्ली के नांगलोई पहुंचे। इस इलाके में हाल ही में रोशन लाल के नाम व्यक्ति पर गोली चली थी। जिसके बाद आज केजरीवाल रोशन लाल मिलने पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को रोशन लाल से मिलने नहीं दिया। यह आरोप पूर्व सीएम केजरीवाल ने लगाया है। इसके बाद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, उन्होंने दिल्ली के कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। 

दो सालों में दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हुई

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, " पिछले 1.5-2 साल में दिल्ली में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। हमने सुना था कि 1990 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था - वहां खुलेआम गोलीबारी होती थी। हमने नहीं सोचा था कि दिल्ली में भी ऐसे हालात होंगे। गैंगस्टरों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया है, कारोबारियों को फिरौती के लिए फोन आ रहे हैं और फायरिंग खुलेआम हो रही है। मैं यहां (नांगलोई) रोशन लाल से मिलने आया हूं, जिन पर कुछ दिन पहले उस समय गोलियां चलाई गईं, जब वह अपनी दुकान खोलने आए थे।

अमित शाह पर निशाना

केजरीवाल ने आगे कहा कि जिन्होंने गोली चलाई उन्हें तो पकड़ लिया गया है। आज जब मैं यहां आया तो बीजेपी ने मुझे रोकने के लिए अपने हजारों लोगों को यहां भेजा। मुझे रोशन लाल से मिलने नहीं दिया गया। इस सबके लिए कौन जिम्मेदार है? गृह मंत्री अमित शाह के पास दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है लेकिन अमित शाह जी ने दिल्ली को गैंगस्टर और जबरन वसूली की राजधानी बना दिया है। मैं चाहता हूं कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था को सुधारा जाए।"

Tags:    

Similar News