Maharashtra Assembly Elections: 'एकनाथ शिंदे ने दूर की सभी की शंका...', मुख्यमंत्री पद पर जारी संस्पेंस के बीच देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान

  • एकनाथ शिंदे ने सीएम के सस्पेंस पर लगाया बैन
  • बीजेपी आलाकमान के फैसले के साथ जाने की कही बात
  • देवेंद्र फडणवीस को मिल सकता है मुख्यमंत्री का पद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-27 16:12 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के चार दिन बाद महाराष्ट्र सीएम पर जारी सस्पेंस खत्म होता नजर आ रहा है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी को यह भरोसा दिलाया है कि उनके उत्तराधिकारी के नाम पर बीजेपी जो भी निर्णय लेगी, मैं और मेरी पार्टी उसका पालन करेंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक फडणवीस के इस बयान के बाद राज्य में नई सरकार के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया है। सूबे के सियासी गलियारों में चर्चा है कि देवेंद्र फडणवीस नई सरकार की कमान संभालेंगे।

ठाणे में अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि नए सीएम को लेकर बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला करेगी वो उसका पूरी तरह से समर्थन करेंगे। साथ ही इस प्रक्रिया में उनके द्वारा किसी भी तरह की बाधा नहीं डाली जाएगी। उन्होंने कहा, "मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को फोन किया और उनसे कहा कि वे फैसला करें और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जो भी फैसला लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम बीजेपी के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई गतिरोधक नहीं है।" 

शिंदे के इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा, "हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिल-बैठकर निर्णय लिए हैं और हमने चुनाव से पहले कहा था कि चुनाव के बाद हम (मुख्यमंत्री पद के बारे में) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। कुछ लोगों को शंका थी जिसे एकनाथ शिंदे जी ने आज स्पष्ट कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे।"

 

1 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं शपथ

वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया से कहा कि राज्य का नए सीएम 30 नवंबर या 1 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कार्यकाल के जैसे ही इस बार भी दो डिप्टी सीएम होने की बात कही।

Tags:    

Similar News