दिल्ली सियासत: 'डिप्रेशन में हूं...', AAP नेता सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, क्षेत्र में काम नहीं होने पर दी चेतावनी
- वर्क ऑर्डर रिलीज नहीं कर रहे हैं- सोमनाथ भारती
- सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
- अगले साल फरवरी महीने में होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दबाव में एमसीडी के अधिकारी उनके इलाके में कामकाज नहीं होने दे रहे हैं। सोमनाथ भारती मालवीय नगर से विधायक हैं और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रहे हैं। सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि उनके विधानसभा क्षेत्र से जुड़े फाइलों को तुरंत पास नहीं किया जाता है तो वह एक कठोर कदम उठाएंगे।
तीन बार से मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती का आरोप है कि उन्होंने एमसीडी को अपने विधायक निधि से करोड़ों रुपए दिए हैं। लेकिन काम नहीं होने दिया जा रहा है। जिसके लेकर वह तनाव में हैं। सोमनाथ भारती ने बुधवार को इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- विधायक निधि से स्थानीय विकास कार्यों के लिए एमसीडी को करोड़ों रुपए देने के बाद मैं दौड़ते हुए तंग आ चुका हूं। लेकिन बीजेपी के दवाब में एमसीडी के अधिकारी सभी प्रोजेक्ट्स को रोक रहे हैं और वर्क ऑर्डर रिलीज नहीं कर रहे हैं।
डिप्रेशन में हूं- आप नेता
AAP नेता ने आगे कहा- मैं अपने लोगों को दर्द से ज्यादा नहीं देख सकता हूं। मैंने एमसीडी कमिश्नर से कह दिया है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कामकाज के रोक गए फाइलों को तुरंत पास नहीं किया गया तो मैं एक कठोर कदम उठाऊंगा क्योंकि, उनकी लगातार रुकावट से मैं डिप्रेशन में आ गया हूं।' बता दें कि, उनके इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। लोगों ने भारती से कहा है कि वह ज्यादा टेंशन नहीं लें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखें।
Created On :   27 Nov 2024 7:56 PM IST