शीतकालीन सत्र: वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद में हंगामा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया वक्फ के पास 58 हजार से अधिक संपत्तियां अवैध
- वक्फ प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना अपराध
- अगले साल के बजट सत्र में हो सकता है पेश!
- वक्फ संपत्ति को न बेच सकते है, ना उपहार में दे सकते है, ना ट्रांसफर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब से सदन में शीतकालीन सत्र शुरु हुआ है, तब से वक्फ संशोधन बिल को लेकर संसद में हंगामा जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस बिल को अगले साल होने वाले बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में बताया कि देशभर में वक्फ बोर्ड की 58,929 संपत्तियां अवैध अतिक्रमण में हैं। केंद्रीय मंत्री ये सब एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने बताया कि इनमें से 869 वक्फ संपत्तियां सिर्फ कर्नाटक में हैं।
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने आगे कहा,'राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने का अधिकार है। नियमों के मुताबिक वक्फ संपत्ति को न बेच सकते है, ना ही उपहार के तौर दिया जा सकता, ना ही ट्रांसफर की जा सकती है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। बीजेपी सांसद ने कहा समिति को अपनी रिपोर्ट संसद के बजट सत्र के पहले वीक में पेश करनी चाहिए। अब कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल इस प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास भेजेंगे। इससे पहले कई विपक्षी दलों के सांसदों ने वक्फ संशोधन बिल पर बनी कमेटी की वर्किंग स्टाइल पर सवाल उठाए।