बिहार में सहकारिता मंत्री ने कहे अपशब्द, भाजपा ने प्रशिक्षण देने की दे दी सलाह

बिहार बिहार में सहकारिता मंत्री ने कहे अपशब्द, भाजपा ने प्रशिक्षण देने की दे दी सलाह

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 15:30 GMT
बिहार में सहकारिता मंत्री ने कहे अपशब्द, भाजपा ने प्रशिक्षण देने की दे दी सलाह

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार के मंत्री रोज किसी न किसी विवादों में फंस रहे हैं। इस बीच, शनिवार को सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो सामने आ गया, जिसमे वे अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा ने मंत्रियों को प्रशिक्षण देने की सलाह दी है।

दरअसल, पूरा मामला गया जिले का बताया जा रहा है। मंत्री शुक्रवार को अपने गृह जिले गया के दौरे पर थे, इसी क्रम में वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी बीच, बगल में बैठे एक व्यक्ति ने उन्हें कुछ सलाह दे डाली, जो मंत्री जी को अच्छा नहीं लगी। इसके बाद वे कैमरे के सामने ही अपशब्द का इस्तेमाल कर बैठे। इसके बाद मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, भाजपा इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुट गई है।

भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंत्री यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री यादव का अपना पुराना इतिहास रहा है। दबंग छवि वाले विधायक ज्ञान से भी भरे हुए हैं, लेकिन कम से कम ऑन कैमरा मंत्री जी को पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनशील हैं, उन्हे राजद के मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करानी चाहिए, जिससे बिहार की छवि खराब नहीं हो।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News