भाजपा के लिए मुसीबत बना अपना विधायक
मध्यप्रदेश भाजपा के लिए मुसीबत बना अपना विधायक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, नेताओं के बगावती तेवर भी खुलकर सामने आने लगे हैं। विंध्य क्षेत्र से नाता रखने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी बगावती बिगुल फूंक दिया है और विंध्य जनता पार्टी नाम की पार्टी के गठन का भी ऐलान कर दिया है। विंध्य क्षेत्र में भाजपा के लिए भी मुसीबत बन सकते हैं।
भाजपा विधायक त्रिपाठी बीते काफी समय से पार्टी के सामने लगातार चुनौतियां पेश कर रहे हैं। वे सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं, इससे पहले वह दूसरे दलों के उम्मीदवार के तौर पर भी निर्वाचित हो चुके हैं।
त्रिपाठी बीते काफी समय से अलग विंध्य प्रदेश की मांग करते आ रहे हैं और उन्होंने पृथक राज्य के लिए ही नए दल का गठन किया है। वे स्थानीय लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि विंध्य क्षेत्र की अगर 30 सीटों पर उन्हें जीत मिलती है तो अलग प्रदेश बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विंध्य वह इलाका है जहां पिछले चुनाव में भाजपा ने बड़ी सफलता हासिल की थी। यहां की 30 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार स्थितियां इस इलाके में चुनौतीपूर्ण है और त्रिपाठी के बगावती तेवर भी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.