Ajmer Dargah controversy: 'पीएम मोदी हर साल चढ़ाते हैं चादर...', असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • अजमेर दरगाह विवाद पर गरमाई सियासत
  • बीजेपी पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
  • कोर्ट में 20 दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 17:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर हिंदू सगठनों के दावे ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। उनकी ओर से दावा किया गया है कि अजमेर में दरगाह जिस जगह पर दरगाह है वहां पहले शिव मंदिर था। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका को स्वीकार करते हुए अजमेल सिविल कोर्ट ने इसकी अगली सुनवाई 20 दिसंबर को तय की गई है।

सिविल कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) को नोटिस भेजा है। याचिका में विष्णु गुप्ता ने सेवानिवृत जज हरबिलास सारदा की 1911 में लिखी किताब अजमेर: हिस्टॉरिकल एंड डिस्क्रिप्टिव का हवाला दिया है। जिसमें दरगाह के निर्माण में मंदिर होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही किताब में गर्भगृह और परिसर में एक जैन मंदिर होने की बात भी कही जा रही है। दरगाह में मंदिर होने के दावे के बाद देश की सियासत गरमा गई है। पक्ष और विपक्ष के नेता इस पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

इस कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। उन्होंने इस पूरे विवाद के पीछे बीजेपी को बताया है। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि अजमेर की दरगाह 800 साल पुरानी है। कभी भी ऐसा कोई क्लेम दरगाह को लेकर नहीं हुआ। लेकिन आज ये लोग ऐसा दावा कर रहे हैं कि वहां दरगाह नहीं है। दरगाह शरीफ वह जगह हैं जहां देश के कई प्रधानमंत्रियों ने चादर चढ़वाई हैं। खुद पीएम मोदी हर साल यहां चादर भिजवाते हैं। यहां तक कई देश डिप्लोमेसी नाम पर यहां डेलिगेशन भेजते हैं।

पीएम आवास की खुदाई का ऑर्डर मिल जाएगा?

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग ऐसा करके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस किताब का जिक्र करके याचिका दायर की गई है, उसमें ठोस सबूत कहां हैं? मैं कल जाकर ये अर्जी डाल दूं कि प्रधानमंत्री के घर के नीचे मस्जिद है तो क्या खुदाई का ऑर्डर दे देंगे? कल को ये बोल दूं कि संसद के नीचे कुछ और है तो क्या मुझे खुदाई का आदेश मिल जाएगा? आप देश को कहां लेकर जाना चाहते हैं? इस तरह से कोई भी गलत बातें लिख देगा?

Tags:    

Similar News