शीतकालीन सत्र: अडाणी और संभल मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा ,वक्फ पर बनी जेपीसी का कार्यकाल बढ़ा

  • विपक्षी दलों के सांसदों ने अडाणी और संभल मामले में केंद्र सरकार को घेरा
  • हंगामे के चलते सदन को एक बार स्थगित किया
  • रिजिजू ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-28 14:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में आज गुरूवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने अडाणी और संभल मामले में केंद्र सरकार को घेरा। विपक्षी सांसदों में कांग्रेस सपा समेत कई दलों के नेता शामिल रहे।

निम्न सदन में अडाणी और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मुद्दे पर सरकार पर हंगामा किया। हंगामे के चलते पहले सदन को एक बार स्थगित किया गया, बाद में जब सदन शुरू हुआ उसके बाद भी नारेबाजी और हंगामा हुआ , जिसके चलते 12 बजकर पांच मिनट पर पीठासीन सभापति ने सदन को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच ही, सदन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक संबंधी जेपीसी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का समय बजट सत्र, 2025 के आखिरी दिन तक बढ़ाने को मंजूरी दी।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन में हंगामे को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा। सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनेस एजवाइजरी कमेटी की बैठक में सभी ने मिलकर फैसला किया था कि कौन सा विधेयक आएगा और कब आएगा, जो बाकी मुद्दे हैं उन पर चर्चा का अलग अलग नियम बना हुआ है। संसदीय कार्य मंत्री ने हंगामा की निंदा की।

Tags:    

Similar News